सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग की हत्या: पोती ने देखा खून से लथपथ पड़े दादा को, संदिग्धों से पूछताछ में जुटी पुलिस

पलारी क्षेत्र में एक बुजुर्ग की दिनदहाड़े घर पर ही हत्या कर दी गई। वह अपनी दो पोतियों के साथ रहता था।

Updated On 2025-08-12 20:02:00 IST

परिजन रोते-बिलखते हुए  

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम अमेरा में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 55 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव, जो सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे, की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। घटना का पता तब चला जब उनकी पोती स्कूल से लंच ब्रेक में घर लौटी और खून से लथपथ अपने दादा को जमीन पर पड़ा देखा।

मंगलवार करीब 12 बजे पोती राधिका घर पहुंची। दरवाजा खुला था और अंदर कदम रखते ही उसने देखा कि दादा खून से लथपथ पड़े हैं, आसपास खून फैला है। घबराई राधिका सीधे पड़ोसियों के पास भागी और घटना की जानकारी दी। बाद में उसने अपने परिजनों को भी सूचना दी।

दो पोतियों के साथ रहता था बुजुर्ग
पुरुषोत्तम यादव अपनी दो पोतियों राधिका और अरवी के साथ रहते थे। पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था और बेटा दुलार यादव रायपुर में मजदूरी करता है। परिवार का सारा खर्च पुरुषोत्तम सब्जी बेचकर चलाते थे। 

पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और घर की घेराबंदी कर दी। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने शुरू किए। प्रारंभिक जांच में हत्या घर के अंदर ही होने की पुष्टि हुई है और हमलावर ने पास से ही वार किया है।

हत्या की वजह पर सस्पेंस
पुलिस लूट, पुरानी रंजिश और हमलावर के परिवार की दिनचर्या की जानकारी होने जैसे सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का स्वभाव सरल था और उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।

गांव में दहशत
घटना के बाद पूरे ग्राम अमेरा में डर और सन्नाटा है। डीएसपी निधि नाग ने बताया, “फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का सही कारण व समय स्पष्ट होगा। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।”

Tags:    

Similar News