पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या: बलौदा बाजार में दो गांवों के लोगों में हुआ विवाद,1 गंभीर,12 गिरफ्तार

बलौदा बाजार मड़कड़ा और झबड़ी गांवों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश में एक युवक की मौत हो गई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-04 09:21:00 IST

आरोपी गिरफ्तार 

कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ को बलौदा बाजार जिले में मौत का मामला सामने आया है। मड़कड़ा और झबड़ी गांवों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश आखिरकार एक खूनी संघर्ष में बदल गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, झबड़ी और मड़कड़ा गांव के युवकों के बीच पुरानी अदावत के चलते 12 जुलाई को हुई मारपीट की घटना ने ही इस पूरे घटनाक्रम की नींव रखी। इस दौरान मड़कड़ा गांव के युवकों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की उदासीनता ने हालात और बिगाड़ दिए। 1 अगस्त को जब झबड़ी गांव के दो युवक नानू कौशिक और अमन वर्मा मड़कड़ा के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान मड़कड़ा गांव के कुछ युवकों ने टांगी और धारदार हथियारों से मिलकर हमला कर दिया। इस हमले में नानू कौशिक की मौत हो गई। वहीं अमन वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।


ग्रामीणों ने ठहराया पुलिस को जिम्मेदार
हत्या की खबर फैलते ही पुलिस गांव पहुंची, लेकिन इस बार पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने चौक पर पुलिस को घंटों रोके रखा और दो कहा-अगर समय रहते 12 जुलाई की घटना में आरोपी गिरफ्तार होते, तो ये दिन न देखना पड़ता। गंभीरता को देखते हुए 2 अगस्त को पुलिस टीम गांव पहुंची। उन्होंने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और स्वयं ग्रामीणों से सीधी बातचीत की।

हत्या के आरोपी गिरफ्तार
अब तक इस मामले में चार आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने हत्या के मामले में 5 आरोपी अजय केवट, लक्की केवट उर्फ लालू, रामभरोस यादव, सुखदेव यादव और राजू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 12 जुलाई की मारपीट के आरोप में भी 4 युवकों अमन वर्मा, अखिलेश कौशिक, नंदकिशोर पटेल और युगल किशोर को 2 अगस्त को गिरफ्तार किया गया।

युवकों ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव
जब पुलिस हत्या के आरोपियों को गांव से ले जा रही थी, तब युवकों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया। इस मामले में भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गांव में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। पुलिस और प्रशासन लगातार कैंप कर रहे हैं और हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

Tags:    

Similar News