रजिस्ट्रार कार्यालय में किसान का हंगामा: जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से था परेशान, साथ लेकर आया था कीटनाशक
बालोद जिले में जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से परेशान किसान ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
रजिस्ट्री नहीं होने से परेशान किसान ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने से परेशान किसान ने गुंडेरदेही रजिस्ट्रार कार्यालय में कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। पास में खड़े लोगों ने किसान को रोकने के लिए किसान के हाथ से कीटनाशक को पकड़ कर फेंका।
मिली जानकारी के अनुसार किसान को इलाज के लिए गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, किसान का नाम रामकुमार साहू है। रजिस्ट्री कार्यालय के अंदर किसान का कीटनाशक पकड़े हुए वीडियो सामने आया है।
जानें क्या है पूरा मामला
किसान राजकुमार साहू पैतृक जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम पर करवाने के लिए बीते एक साल से प्रयास कर रहा है, लेकिन रजिस्ट्री की प्रक्रिया सिर्फ और सिर्फ उनकी बहन के आधार कार्ड में नाम की त्रुटि की वजह से रूकी हुई थी। इस मामले पर किसान का कहना है कि, वह त्रुटि को ठीक करवाने के लिए कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे। लेकिन कोई भी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहा।
किसान बिना कोई दस्तावेज प्रस्तुत किए ही हंगामा करने लगा- उपपंजीयक शशिकांत
वहीं इस पूरे मामले पर उपपंजीयक शशिकांत ने बताया कि किसान बुधवार 28 मई को एक कागज लेकर उनके कार्यालय पहुंचा और रजिस्ट्री संबंधी जानकारी मांगने लगा। इस मामले पर जब उनसे कहा गया कि, पंजीयन से जुड़े हुए दस्तावेज दिखाए, तो किसान बिना कोई दस्तावेज प्रस्तुत किए ही हंगामा करने लगा। इस संबंध में उपपंजीयक शशिकांत ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है।