रायपुर से मुंबई-हावड़ा के बीच दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन: वंदेभारत से रांची-जबलपुर पहुंचना होगा आसान

रायपुर रेल मंडल ने वंदेभारत और अमृत भारत ट्रेनों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया।

Updated On 2025-07-29 11:15:00 IST

 File Photo 

रायपुर। भारतीय रेलवे अगले दो से तीन वर्षों में देशभर में 200 वंदेभारत ट्रेनें, 100 अमृत भारत ट्रेनें और 50 नमो भारत रैपिड रेल चलाने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। इस योजना की शुरुआत विभिन्न राज्यों में हो चुकी है और अब रायपुर समेत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों को भी इस सुविधा का लाभ मिलने वाला है। रायपुर रेल मंडल ने वंदेभारत और अमृत भारत ट्रेनों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, जो अब रेल मंत्रालय तक पहुंच चुका है। अब मंजूरी और रैक तैयार होने के बाद यह सुविधा मिलेगी।

बता दें कि, इस प्रस्ताव में ट्रेनों के संभावित रूट शामिल किए गए हैं, ताकि यात्रियों को अधिकतम लाभ मिल सके और रेलवे को आर्थिक दृष्टि से भी फायदा हो। मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने जानकारी दी कि वंदेभारत ट्रेनों को रायपुर से रांची और जबलपुर रूट में चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन दोनों रूट पर वंदेभारत ट्रेनें चलने से यात्रियों को एक ही दिन में आना-जाना संभव हो सकेगा, जिससे समय की बचत के साथ ही सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। खासकर रांची के लिए प्रस्तावित वंदेभारत सेवा यात्रियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, वहीं जबलपुर रूट पर इस ट्रेन की लंबे समय से मांग की जा रही है।

अभी तैयार नहीं हुए हैं रैक
रेलवे देश के सभी लंबे रूटों पर आधुनिक वंदेभारत और अमृत भारत ट्रेनें चलाने की योजना पर कार्य कर रहा है। वर्तमान में रायपुर से नागपुर और विशाखापट्टनम के लिए वंदेभारत ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है। योजना के तहत अमृत भारत ट्रेनें उन रूटों पर चलाई जाएंगी, जिनका सफर एक दिन से अधिक का होगा, जबकि वंदेभारत ट्रेनें ऐसे रूट के लिए प्रस्तावित हैं, जिन्हें एक दिन में तय किया जा सके। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी रेलवे बोर्ड से यह जानकारी मांगी गई थी कि किन-किन रूटों पर इन आधुनिक ट्रेनों की आवश्यकता है। रायपुर रेल मंडल ने ऐसे रूटों को प्रस्ताव में शामिल किया है, जहां यात्रियों की आवाजाही अधिक है और रेलवे को आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। हालांकि फिलहाल इन ट्रेनों के लिए रैक (कोच सेट) तैयार नहीं हुए हैं। जैसे-जैसे रैक तैयार होंगे, रेलवे बोर्ड इन ट्रेनों की सुविधा चरणबद्ध रूप से राज्यों को देना शुरू करेगा।

पूर्वोत्तर भारत तक पहुंचेगी अमृत भारत
मंडल के अधिकारी ने बताया कि अमृत भारत ट्रेनों के लिए -रायपुर से मुंबई, हावड़ा और कामाख्या के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें खास तौर पर कामाख्या रूट पूर्वोत्तर भारत को जोड़ता है, जहां यात्रियों की संख्या अधिक होती है। इन रूटों पर अमृत भारत ट्रेनें शुरू होने से लंबी दूरी के यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और यात्रा अधिक आरामदायक होगी। रेलवे की इस योजना से न केवल यात्रियों की यात्रा सुखद और सुविधाजनक बनेगी, बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी और रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

प्रस्ताव भेज दिया गया है
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि, नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को लेकर प्रस्ताव तैयार कर रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने और रैक उपलब्ध होने के बाद यात्रियों को ये सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

Tags:    

Similar News