चलती बाइक पर युवक को आया हार्ट अटैक: मौके पर मौत, CCTV में कैद हुई घटना

अंबिकापुर में चलती बाइक पर हार्ट अटैक से युवक की मौत हो गई। पूरा हादसा सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। यह पूरी घटना घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-13 17:38:00 IST

घटनास्थल की तस्वीर

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां एक बाइक चलाते युवक को हार्ट अटैक आया है। बाइक चलाते हुए ही युवक की मौत हो गई। वह युवक बिलासपुर चौक से गांधी चौक की तरफ जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना रिंग रोड नमना कला मंजूषा एकेडमी के सामने की है। युवक की मौत की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वजह तो यही बताई जा रही है कि, हार्ट अटैक से ही युवक की मौत हुई है। मृतक अंबिकापुर के बिशप हाउस में काम करता था। मृतक की पहचान सिरिल तिर्की के रूप में हुई है। यह गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड की घटना है।

Tags:    

Similar News