प्लेन क्रैश: रायपुर-अहमदाबाद फ्लाइट रद्द, एयरपोर्ट पर फंसे यात्री, हादसे पर सीएम साय ने जताया दुख

अहमदाबाद विमान हादसे के चलते रायपुर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-6194 रद्द, एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-12 17:02:00 IST

अहमदाबाद विमान हादसे के चलते रायपुर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-6194 रद्द

रायपुर। गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून गुरुवार को एक दुखद विमान हादसे की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हादसे के बाद रायपुर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-6194 को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। यह फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ी है और उड़ान भरने का निर्धारित समय दोपहर 1:40 बजे था।

मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो की यह फ्लाइट आमतौर पर अहमदाबाद से रायपुर आती है और वापसी में दोबारा अहमदाबाद लौटती है। लेकिन अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को देखते हुए सुरक्षा कारणों से उड़ान रद्द कर दी गई है।

एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़
रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद हैं जो अहमदाबाद जाने वाले थे। अचानक फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों में नाराज़गी और चिंता का माहौल है। एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा यात्रियों को स्थिति की जानकारी दी जा रही है और वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है।

रायपुर में प्रोफेशनल मीट भी स्थगित
केंद्र में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम के तहत गुरूवार 12 जून को प्रोफेशनल मीट का आयोजन रायपुर के बेबीलॉन होटल में रखा गया था। विमान हादसे के मद्देनजर मीटिंग कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की अगली तिथि की जानकारी जल्द देने का आश्वासन दिया है। 

सीएम साय ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। इस भीषण दुर्घटना में मृत यात्रियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिजनों के दुख में सहभागी हूँ।

जाँच जारी, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा
फिलहाल हादसे की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। विमानन मंत्रालय और एयरलाइन कंपनियाँ मिलकर स्थिति का आकलन कर रही हैं। जाँच के बाद ही हादसे के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Tags:    

Similar News