भर्ती में गड़बड़ी: शाखा प्रबंधक सहित सहकारी बैंक के 29 कर्मचारी बर्खास्त
दूषित प्रक्रिया के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती हुए 29 कर्मचारी मंगलवार को बर्खास्त कर दिए गए।
File Photo
बिलासपुर। दूषित प्रक्रिया के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती हुए 29 कर्मचारी मंगलवार को बर्खास्त कर दिए गए। इन सभी कर्मचारियों के संबंध में हाईकोर्ट द्वारा विभागीय कार्यवाही किए जाने संबंधी आदेश दिए गए थे। विभागीय कार्यवाही के अंतर्गत इन सभी कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा चुका था, जिसे कर्मचारियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारियों की अपील खारिज कर दी।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में हुई स्टाफ कमेटी की बैठक में दूषित प्रक्रिया के अंतर्गत भर्ती किए गए 29 अभ्यर्थीयो को पुनः बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में पंकज तिवारी सहित पूर्व में बर्खास्त किए गए 29 कर्मचारियों ने बर्खास्तगी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की थी। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार बैंक को आदेश प्राप्ति दिनांक से विभागीय कार्यवाही किए जाने का आदेश पारित किया था।
इन कर्मचारियों की हुई बर्खास्तगी
बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में चंदशेखर कुरें शाखा प्रबंधक, अश्वनी चंद्राकर सहायक लेखापाल, संतोष कुमार कौशिक सहायक लेखापाल, दिलीप साहू सहायक लेखापाल, कु. सुमन यादव सहायक लेखापाल, सुनील कुमार साहू पर्यवेक्षक, विजय कुमार सिंह पर्यवेक्षक, शंशाक शेखर दुबे पर्यवेक्षक, जयप्रकाश देवांगन पर्यवेक्षक, चंचल कुमार दुवे पर्यवेक्षक, ललित कुमार राठौर पर्यवेक्षक, भूपेश कुमार राठौर पर्यवेक्षक, चंदन प्रताप सिंह पर्यवेक्षक, तुरेन्द्र कुमार साहू लिपिक सह कम्प्यूटर आपरेटर, एम डी. सलमान लिपिक सह कम्प्यूटर आपरेटर, तोपेश कुमार वस्त्रकार लिपिक सह कम्प्यूटर आपरेटर, शेख जलालुद्दीन लिपिक सह कम्प्यूटर आपरेटर, कु. सीमा देवांगन लिपिक सह कम्प्यूटर आपरेटर, लेखा कश्यप लिपिक सह कम्प्यूटर आपरेटर, प्रफुल्ल कश्यप समिति प्रबंधक, नरेन्द्र कुमार मिश्रा समिति प्रबंधक, एकलव्य कुमार चंदा समिति प्रबंधक, राहुल कुमार सोनी समिति प्रबंधक, दिनेश्वर प्रसाद पटेल समिति प्रबंधक, नरेश कुमार सिंह समिति प्रबंधक, मो इमरान खान समिति प्रबंधक, ओमप्रकाश वारे समिति प्रबंधक, पंकज कुमार तिवारी समिति प्रबंधक एवं अमित कुमार पटेल समिति प्रबंधक शामिल हैं।