नदी में मिली लाश का खुलासा: भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
बलौदा बाजार जिले में कुछ दिन पहले मिली लाश मामले में खुलासा हो गया है। मृतक के भतीजे ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी भतीजा और उसका दोस्त
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के जोंक नदी किनारे ग्राम मोतीपुर गौठान में 4 सितंबर को मिले अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, मृतक की हत्या उसके ही भतीजे और उसके साथी ने मिलकर की थी। फोरेंसिक जांच और पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में कसडोल पुलिस और साइबर सेल की टीम ने जांच की। शव की पहचान ग्राम पिसीद निवासी शिवप्रसाद साहू (36 वर्ष) के रूप में हुई। शव दोनों हाथ बंधे हुए हालत में रेत से बाहर मिला था। फोरेंसिक जांच और पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई।
भतीजे से दोस्त के साथ मिलकर की हत्या
जांच में सामने आया कि, मृतक का भतीजा डिगेश साहू (19 वर्ष) अपने चाचा की गुस्सैल प्रवृत्ति और आए दिन घर में झगड़ा-मारपीट करने की आदत से परेशान था। इसी रंजिश के चलते उसने अपने दोस्त आकाश निर्मलकर (20 वर्ष) के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
चाकू और टंगिया से किया वार
आरोपी ने बताया कि,1 सितंबर को दोनों आरोपी शिवप्रसाद को शराब पिलाने के बहाने मोटरसाइकिल से जोंक नदी किनारे ले गए। वहां नशे की हालत में चाकू और टंगिया से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी किनारे रेत में दफना दिया। कुछ दिनों बाद नदी का पानी बढ़ने से शव बाहर आ गया और घटना का पर्दाफाश हुआ।
कोर्ट में किया गया पेश
पुलिस ने दोनों आरोपियों को 7 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम डिगेश साहू (19 वर्ष) और आकाश निर्मलकर (20 वर्ष) है।