अब ई-चालान के नाम पर फर्जीवाड़ा: परिवहन विभाग ने जारी की एडवाइजरी, बताया-कैसे करें असली और फर्जी की पहचान
हाईटेक जालसाज वाहन मालिकों को ई-चालान के नाम से एपीके फाइल भेजकर ठगी का शिकार बना रहे हैं।
File Photo
रायपुर। हाईटेक जालसाज वाहन मालिकों को ई-चालान के नाम से एपीके फाइल भेजकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर वाहन मालिकों को फर्जी ई-चालान से सतर्क रहने सुझाव देते हुए परिवहन विभाग की अधिकृत वेबसाइट से ई-चालान की जानकारी तथा भुगतान के बारे में जानकारी दी है।
जालसाज लोगों को ठगी का शिकार बनाने नित नए हथकंडे अपना रहे हैं। बकाया बिजली बिल के साथ डिजिटल अरेस्ट कर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। इसी कड़ी में जालसाज लोगों को ट्रैफिक उल्लंघन करने का हवाला देकर ई-चालान का मैसेज भेज रहे हैं। साथ ही चालान पटाने एंड्राइड एप्लिकेशन पैकेज (एपीके) फाइल का लिंक भेज कर ठगी का शिकार बना रहे हैं। एपीके फाइल का लिंक कोई जैसे ही क्लिक करता है, उसके बाद जालसाज अकाउंट से रुपए निकाल कर ठगी करता है।
ई-चालान की ऐसे करें जांच
किसी के पास ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने संबंधित मैसेज आता है, उस स्थिति में परिवहन विभाग की अधिकृत वेबसाइट ई-चालान डॉट परिवहन डॉट जीओवी में जाकर अपने चालान के स्टेटस की जानकारी लेनी चाहिए। चालान होने की स्थिति में पे- ऑलाइन पर क्लिक कर चालान नंबर तथा कैप्चा कोड डालकर गेट डिटेल पर क्लिक कर मोबाइल ओटीपी डालकर चालान विवरण संबंधी जानकारी लेने के साथ ऑनलाइन पेमेंट करना चाहिए। ऑनलाइन जानकारी लेने में परेशानी होने पर ट्रैफिक थाना पहुंचकर मैनुअल जानकारी हासिल करनी चाहिए।