टमाटर की फसल खराब: जो ठीक है वह भेजा जा रहा दिल्ली-बंगाल, इसलिए दाम 50 से 60 रुपए

लोकल टमाटर आने के बाद आमतौर पर टमाटर के दाम बहुत कम हो जाते हैं, लेकिन इस बार एक तो टमाटर की कई हेक्टेयर फसल खराब हो गई है।

Updated On 2025-11-17 09:25:00 IST

File Photo 

रायपुर। लोकल टमाटर आने के बाद आमतौर पर टमाटर के दाम बहुत कम हो जाते हैं, लेकिन इस बार एक तो टमाटर की कई हेक्टेयर फसल खराब हो गई है। वहीं पहली बार बंगाल और दिल्ली तक छत्तीसगढ़ के टमाटर जाने के कारण यहां आवक कम होने से दाम आसमान पर चले गए हैं। इस समय दाम थोक में 40 रुपए और चिल्हर में 50 से 60 रुपए हो गए हैं। दूसरी सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। कुछ दिनों पहले दाम कम थे, लेकिन आवक कम होने के कारण दाम ज्यादा हो गए हैं।

लोकल टमाटर की फसल दीपावली के आसपास आती है। इस बार भी यह फसल आई तो पहले कीमत कम रही यही नहीं, इस बार तो बाहर से आने वाले टमाटर के दाम भी कम रहे। बीते साल तो टमाटर के दाम दीपावली के पहले सौ रुपए के पार रहे, लेकिन इस बार इसके दाम चिल्हर मे 30 रुपए के आसपास रहे। इसका कारण यह रहा कि दक्षिण के राज्यों से आने वाला टमाटर भरपूर मात्रा में यहां पहुंच रहा था।

आवक भी कम
डूमरतराई सब्जी मंडी के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि, बाहर के टमाटर आने बंद हो गए हैं, लोकल टमाटर की आवक भी आधी है, ऐसे में थोक में दाम 40 रुपए है। चिल्हर में यह 50 से 60 रुपए में बिक रहा है।

कई राज्यों में जा रहा प्रदेश का टमाटर
अब तक प्रदेश का लोकल टमाटर ज्यादा राज्यों में नहीं जाता था, लेकिन बीते साल से यहां के टमाटर कई राज्यों में जाने लगे हैं, ऐसे में शुरुआत में जब आवक कम रहती है तो दाम ज्यादा रहते हैं। इस बार भी शुरुआत में तो दाम कम रहे, क्योंकि बाहर से भी कम कीमत पर टमाटर आ रहे थे। अब जबकि बाहर से टमाटर की आवक बंद हो गई है तो यहां के टमाटरों की आवक भी कम है। इसका कारण यह है कि यहां के टमाटर जहां उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा जा रहे हैं, वहीं पहली बार यहां से टमाटर दिल्ली और बंगाल भी जा रहे हैं। इससे अलावा टमाटर के सबसे बडो हब धमधा क्षेत्र में कई हेक्टयर में फसल खराब हो गई है। ऐसे में डूमरतराई बाजार में जहां थोक दाम 40 रुपए हो गए हैं, वहीं शास्त्री बाजार में इसके दाम 45 रुपए हैं। जहां तक चिल्हर का सवाल है तो अलग-अलग बाजार में इसके दाम 50 से 60 रुपए हो गए हैं।

सब्जियों ने भी खाया भाव
दो दिन पहले सब्जियों के दाम कम थे, लेकिन सप्ताह के अंतिम पड़ाव में शनिवार से दाम ज्यादा हो गए हैं। इसी के साथ थोक और चिल्हर में सब्जियों के दाम में भी बहुत अंतर है। फूलगोभी थोक में 50 रुपए और चिल्हर में 70 से 80 रुपए, पत्तागोभी थोक में 20 रुपए, चिल्हर में 40 रुपए, बैंगन थोक में 40 से 50 रुपए और चिल्हर में 60 रुपए, कुंदरू थोक में 50 रुपए, चिल्हर में 60 से 80 रुपए, भिंडी थोक में 80 से 100 रुपए, चिल्हर में 120 रुपए, पालक भाजी थोक में 30 रुपए, चिल्हर में 60 रुपए, धनिया थोक में 100 रुपए, चिल्हर में 120 से 160 रुपए, कद्दू थोक में 18 से 20 रुपए, चिल्हर में 40 रुपए, लौकी थोक में 20 से 25 रुपए, चिल्हर में 40 रुपए, मेथी थोक में 70 से 80, चिल्हर में 120 रुपए, मुनगा थोक में 100 से 110, चिल्हर में 120 से 160 रुपए, मटर थोक में ही 100 से 120 और चिल्हर में 160 रुपए, गाजर थोक में 30 से 40 रुपए, चिल्हर में 60 से 80 रुपए किलो है।

Tags:    

Similar News