शिक्षकों ने पेश की मिसाल: दिवंगत सहकर्मी की पत्नी को भेंट की एक लाख रुपये की सहायता राशि
नगरी ब्लॉक शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक की पत्नी को सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान सभी उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
दिवंगत शिक्षक की पत्नी को चेक प्रदान करते हुए सहकर्मी शिक्षक
गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी के शिक्षकों ने एक सराहनीय काम किया। सभी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दिवंगत शिक्षक स्व. विश्राम सिंह मरकाम की पत्नी को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। शिक्षक के आकस्मिक निधन के बाद सभी ने सहायता देने का संकल्प किया था। स्व. विश्राम सिंह मरकाम माध्यमिक शाला महुआबाहरा संकुल केंद्र उमरगांव में शिक्षक थे।
शिक्षक स्व. विश्राम सिंह मरकाम का निधन 8 अगस्त हो हुआ था। वे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक नगरी के सदस्य भी थे। जिसके बाद अब साथी शिक्षकों ने उनके गृहग्राम छिंदीटोला पहुंचकर उनकी पत्नी श्यामा मरकाम को सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान सभी ने दिवंगत शिक्षक को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये रहे मौजूद
ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, सचिव टीकम सिन्हा, कोषाध्यक्ष तोमल साहू, संकुल अध्यक्ष ओमप्रकाश देव, पवन साहू, लक्ष्मीनाथ नेताम, रेखराम साहू, खिलेश्वर साहू, सदस्य रोशन लाल सार्वा, कमलेश सूर्यवंशी, कमलेश मल्होत्रा, सुधा निषाद, जयश्री कश्यप, उपेंद्र साहू, यशवंत साहू, नूतन यादव, मनीषा ध्रुव, राजकुमारी साहू, डोमन लाल साहू और चंद्र प्रकाश ध्रुव सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे और दिवंगत शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की।