सूरजपुर में SECL अफसर पर जानलेवा हमला: सरकारी वाहन का शीशा तोड़, कुल्हाड़ी से मारने की कोशिश
सूरजपुर में बदमाशों ने कुमदा सब एरिया मैनेजर अश्विनी चंद्रा पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की। लगातार हो रहे हमलों से खदान क्षेत्र में अधिकारी-कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है।
सरकारी वाहन का शीशा तोड़ SECL अफसर पर जानलेवा हमला
नौशाद अहमद - सूरजपुर। बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुमदा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने सब एरिया मैनेजर अश्विनी चंद्रा पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। बदमाशों ने सरकारी वाहन को बीच रास्ते में रोका और कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया। हालांकि मैनेजर किसी तरह बच निकले। हमले में वाहन का शीशा टूट गया, जबकि आरोपी मौके से अपनी स्कूटी सहित फरार हो गए।
घटनास्थल- बिश्रामपुर थाना क्षेत्र, कुमदा
यह इलाका खदान और औद्योगिक गतिविधियों वाला क्षेत्र है, जहां हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ी हैं।
लगातार दो दिनों में दूसरा हमला
घटना ने खदान क्षेत्र में खौफ का माहौल खड़ा कर दिया है, एक दिन पहले ही आरजीके कार्मिक प्रबंधक की कार पर भी स्कूटी सवार युवकों ने पथराव किया था। लगातार हो रहे हमलों से अधिकारियों और कर्मचारियों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है।
पुलिस ने की जांच शुरू
सब एरिया मैनेजर अश्विनी चंद्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है।