स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त: मरीज को नहीं मिली एम्बुलेंस, 5 किमी. तक कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का दर्दनाक नजारा देखने को मिला। परिजनों ने मरीज को 5 किमी तक डोली में उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
मरीज को ले जाते हुए परिजन
नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल एक बार फिर खुल गई है। एम्बुलेंस और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण लोगों को आज भी पुराने जमाने की तरह मरीजों को कंधे पर डोली बनाकर अस्पताल तक ले जाना पड़ रहा है।
ऐसा ही एक दर्दनाक नजारा प्रतापपुर विकासखंड में देखने को मिला है। जहां गोरगी गांव के एक मरीज को उसके परिजनों ने पांच किलोमीटर तक कंधे पर डोली में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया।
अधिकारीयों और स्वास्थ्य विभाग पर नहीं होता कोई असर
इस दौरान राजगीरों ने यह मार्मिक दृश्य कैमरे में कैद कर सोशल मिडिया में वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फ़ैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, यह पहली बार नहीं है, आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारीयों और स्वास्थ्य विभाग पर कोई असर नहीं होता। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने और एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।
डिलीवरी रूम में लाइट नहीं, मोमबत्ती से चलता है काम
वहीं 20 अगस्त को बिलासपुर के तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी। यहां बिजली गुल होने के कारण डॉक्टर को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी करानी पड़ी।
महिला की डिलीवरी में मोबाइल टॉर्च का लिया सहारा
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। डिलीवरी के दौरान अचानक बिजली चली गई। हालात इतने बिगड़े कि नर्स को परिजनों से मोबाइल लेकर उसका टॉर्च जलाना पड़ा। इसी रोशनी में डॉक्टर ने महिला का सफल प्रसव कराया।
बिजली की व्यवस्था ठप
इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो जनरेटर की व्यवस्था है और न ही बिजली जाने पर कोई वैकल्पिक सुविधा है। कई बार तो नर्सों को मोमबत्ती की रोशनी में ही काम करना पड़ जाता है। नर्सों का कहना है कि, कई बार बिजली कटौती की शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है।
बहुजन समाज पार्टी करेगी बड़ा आंदोलन
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष फिरोज दिवाकर ने घटना को कैमरे में कैद कर स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था की सख्त आलोचना की है। उनका कहना है कि, अगर व्यवस्थाएं जल्द नहीं सुधरीं तो बसपा इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करेगी।
डिलीवरी रूम का इनवर्टर कनेक्शन खराब
बीएमओ डॉ. उमेश साहू का कहना है कि, सुबह से ही डीओ कटने के कारण बिजली सप्लाई बाधित थी। डिलीवरी रूम का इनवर्टर कनेक्शन भी काम नहीं कर रहा था। कई बार बिजली बंद होने के बावजूद मोबाइल टॉर्च की रोशनी में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया है। फिलहाल, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।