जिला स्तरीय राज्योत्सव में पसरा सन्नाटा: चीफ गेस्ट तक नहीं पहुंचीं, प्रचार-प्रसार के अभाव में कुर्सियां दिखीं खाली

मनेंद्रगढ़ जिला स्तरीय राज्योत्सव प्रशासन की लापरवाही और प्रचार- प्रसार के अभाव में निराशाजनक रहा। आलम यह था कि, मुख्य अतिथि तक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।

Updated On 2025-11-03 14:21:00 IST

मनेंद्रगढ़ जिला स्तरीय राज्योत्सव में पसरा सन्नाटा

रविकांत राजपूत- मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़- चिरमिरी - भरतपुर जिले में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव का रंगारंग आगाज पूरी तरह से फीका और निराशाजनक रहा। जिस कार्यक्रम को नए जिले की अस्मिता और गौरव का प्रतीक बनना था, वह प्रशासन की घोर लापरवाही और प्रचार- प्रसार के अभाव की भेंट चढ़ गया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी कमी यह रही कि, मुख्य अतिथि भरतपुर- सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने इसमें शिरकत नहीं की। उनकी अनुपस्थिति में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जैसे- तैसे आयोजन का शुभारंभ किया।

जारी सूची में मुख्य अतिथि के तौर पर भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह का नाम था, लेकिन अंतिम समय तक वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं। यह घटना प्रशासन के समन्वय पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। स्कूल ग्राउंड में लगाई गईं आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली रहीं। आम जनता तो दूर, जनप्रतिनिधियों के लिए आरक्षित तख्ती लगे स्थल पर भी सीटें खाली पड़ी थीं, जिससे साफ हो गया कि आयोजन में किसी का उत्साह नहीं था।


प्रचार- प्रसार में कमी के कारण नहीं पहुंचे लोग
खाली कुर्सियों के पीछे सबसे बड़ी वजह जिला प्रशासन की उदासीनता और बेहतर प्रचार-प्रसार का पूर्ण अभाव सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने ‘कर्तव्यों की इतिश्री’ करते हुए सिर्फ औपचारिकता निभाई, जिसके कारण लोगों को भव्य आयोजन की जानकारी ही नहीं मिल पाई। नए जिले में आयोजन का यह हश्र न केवल स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह संदेश देता है कि सरकारी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सिर्फ बजट नहीं, बल्कि जनभागीदारी और सक्रियता भी आवश्यक है।


कुर्सियां दिखी खाली
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में खाली कुर्सियों और मुख्य अतिथि की अनुपस्थिति ने राज्य सरकार के महत्वपूर्ण आयोजन को एक फ्लॉप शो बना दिया। यह घटना जिला प्रशासन को भविष्य के आयोजनों के लिए सबक देती है कि सरकारी कार्यक्रमों को सिर्फ कागजों पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर जनता से जोड़कर ही सफल बनाया जा सकता है।

Tags:    

Similar News