विधानसभा स्तरीय मितानिन दिवस कार्यक्रम: विधायक रामकुमार बोले- निःस्वार्थ भाव से करती हैं लोगों की सेवा

सीतापुर में मितानिन दिवस के अवसर पर विधानसभा स्तरीय मितानिन सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो रहे।

Updated On 2025-11-24 12:32:00 IST

विधायक रामकुमार टोप्पो के साथ सभी मितानिन बहनें 

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में मितानिन दिवस के अवसर पर एमएलए एजुकेशन सेंटर में विधानसभा स्तरीय मितानिन सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधायक रामकुमार ने कहा कि, मितानिन ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार की एक मजबूत कड़ी है। क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप हो या प्रसवकाल में जच्चा-बच्चा के देखरेख की बात हो, ये पूरे समर्पण के साथ उसे निभाती है। आज अगर क्षेत्र में बीमारियों की वजह से या प्रसवकाल के दौरान मृत्युदर में कमी आई है, तो इसकी सबसे बड़ी वजह मितानिन है।

इनके समर्पण और सेवाभाव का सम्मान- विधायक
विधायक ने कहा कि, सीमित संसाधन और नाममात्र के साधन के बाद भी ये जिस निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करती हैं, वे सराहनीय है। आज इनके समर्पण और सेवाभाव का सम्मान करने का दिन है और मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूँ जो मुझे इन्हें सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।


12वीं में टॉप करने पर छात्र-छात्राओं को मिलेगी बाइक-स्कूटी
इस दौरान विधायक ने तीनों ब्लॉक में 30-30 लाख की लागत से मितानिन भवन बनाने की घोषणा की और हॉस्पिटल के लिए नए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सम्मेलन में शामिल स्कूली बच्चों के लिए भी इन्होंने अनेक इनामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, कक्षा 12वी में अगर छात्र टॉप करता है, तो उसे बाइक और अगर छात्रा टॉप करती है तो उसे स्कूटी दी जाएगी। इसके अलावा दूसरा स्थान पाने वाले को लैपटॉप और तीसरा स्थान वाले को टैबलेट दिया जायेगा।

विधायक ने एक पेड़ माँ के नाम का लगाया पौधा
वहीं कक्षा 10वी में प्रथम स्थान वाले को लैपटॉप दूसरे को टैबलेट और तीसरे स्थान वाले को मोबाइल दिया जाएगा। इसके साथ ही विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मिलकर एक पेड़ माँ के नाम का पौधा लगाया।


अधिकारी, कर्मचारी और विधानसभा क्षेत्र से आई मितानिन रहीं मौजूद
इस सम्मेलन को बीएमओ डॉ. एस एन पैंकरा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित करते हुए मितानिनों का उत्साहवर्द्धन किया। मितानिनों ने भी सम्मेलन के दौरान अपनी बात रखी और संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। इस अवसर पर क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और विधानसभा क्षेत्र से आई मितानिन मौजूद रहीं।

Tags:    

Similar News