सीतापुर में बवाल: फरार गोलू खान हथियार समेत गिरफ्तार, 20वां आरोपी भेजा गया जेल
सीतापुर के उरांवपारा हिंसा मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी गोलू खान को तलवार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उरांवपारा हिंसा मामले में फरार आरोपी गोलू गिरफ्तार
अनिल उपाध्याय - सीतापुर। विवाह समारोह में हुए मामूली विवाद के बाद उरांवपारा में भड़के बवाल के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी गोलू खान को पुलिस ने तलवार समेत गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक 20 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
हथियारों के साथ उरांवपारा में फैला था आतंक
विदित हो कि विवाह समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद उरांवपारा में दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इसके बाद 1 दिसंबर को टोकोपारा रायकेरा से 40-50 युवक हथियारों से लैस होकर बाइक और चारपहिया वाहनों में उरांवपारा पहुंचे और निहाल खलखो एवं उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट की।
महिलाओं के साथ बदतमीजी, इलाके में दहशत
घटना के दौरान बीच-बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की गई। हथियारबंद युवकों ने काफी देर तक इलाके में आतंक मचाया और फिर मौके से फरार हो गए।
नगर बंद और नेशनल हाईवे जाम
घटना के बाद पूरे नगर में आक्रोश फैल गया। उरांवपारा समेत पूरे क्षेत्र में नगर बंद कराया गया और नेशनल हाईवे क्रमांक-43 को जाम कर दिया गया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस हरकत में आई।
अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पहले 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद फरार होने की कोशिश कर रहे 6 अन्य आरोपियों को वाहन समेत पकड़कर जेल भेजा गया। इस दौरान गोलू खान उर्फ अब्दुल शमीम (19 वर्ष) फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस और साइबर सेल कर रही थी।
साइबर सेल की मदद से गिरफ्तारी
साइबर सेल ने गोलू खान की लोकेशन ट्रेस कर घेराबंदी की और उसे घटना में प्रयुक्त तलवार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कई आरोपी अब भी फरार
घटना में शामिल कई स्थानीय युवक अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने एडिशनल एसपी को सभी के नाम सौंपते हुए गिरफ्तारी की मांग की है।एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।