दो बाइक आमने-सामने भिड़े: हादसे में एक की मौत, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

सीतापुर के पेटला चौक में तेज रफ्तार और नशे में धुत युवकों की दो बाइक आमने-सामने भिड़ीं। हादसे में नाबालिग की मौत, तीन घायल; उपचार में लापरवाही के आरोप।

Updated On 2025-11-19 15:42:00 IST

सड़क दुर्घटना 

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में बीती रात पेटला चौक में तेज रफ्तार दो बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी। जिसमें बाइक चला रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

इस दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस मामले में मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृत युवक का शव घरवालों को सौंप दिया है।

सीतापुर से पेटला जा रहे थे बाइक सवार
मिली जानकारी अनुसार, बीती रात 8 बजे के करीब एक बाइक में चार सवार युवक सीतापुर से ग्राम पेटला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पेटला से अपने गृहग्राम सरगा जा रहे थे। तभी पेटला चौक के पास तेज रफ्तार दोनों बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार चार युवक में से बाइक चला रहे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि, युवक पेटला कुम्हारपारा का निवासी था और वह सीतापुर से पेटला जा रहा था। मृतक युवक के पहचान 16 वर्षीय रोहित प्रजापति पिता रामविलास प्रजापति नाम के रूप में हुई है।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
वहीं, तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो और एक बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों की हालत गंभीर देखकर उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। इस हादसे में मृत नाबालिग युवक का शव लेकर घरवाले हॉस्पिटल पहुँचे। जिसका अगले दिन पोस्टमार्टम करने के बाद शव घरवालों को सौंप दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

कॉंग्रेस अध्यक्ष ने लगाया उपचार में लापरवाही का आरोप
पेटला चौक में हुई सड़क दुर्घटना के बाद हॉस्पिटल पहुँचे घायल युवक उपचार के अभाव में काफी देर तक तड़पते रहे। इस संबंध में ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा ने आरोप लगाया कि, सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को हॉस्पिटल में कोई देखने वाला नही था। ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर द्वारा घायलों के उपचार को लेकर गम्भीर नजर नही आ रही थी। जिसकी वजह से घायलों की स्थिति बिगड़ने लगी थी। जिसके बारे में कई बार डॉक्टर को अवगत कराया गया, पर उन पर इसका कोई असर पड़ता नजर नही आ रहा था। काफी देर तक दर्द के मारे घायल चीखते चिल्लाते रहे, तब जाकर उनका उपचार शुरू किया गया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प पर तंज कसते हुए कहा कि, इससे मरीजों को कोई फायदा नही होने वाला। इससे अच्छा होता कि, यहाँ की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार किया जाता ताकि उसका लाभ मरीजों को मिल पाता।

नशा और अनियंत्रित रफ्तार बनी दुर्घटना की वजह
पेटला चौक में हुई बाइक दुर्घटना की वजह नशा और अनियंत्रित रफ्तार को बताया जा रहा है। सीतापुर से एक बाइक में सवार होकर पेटला जा रहे चारो युवक नशे में धुत थे। वहीं पेटला से अपने गृहग्राम सरगा जा रहे दोनों युवको ने भी नशा कर रखा था। नशे की धुन में दोनों बाइक में सवार युवक काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे। इसी बीच पेटला चौक में ये आमने सामने आ गए और बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाने की वजह से एक दूसरे से टकरा गए। इस घटना में मृत नाबालिग युवक के घर मे मातम छा गया है। सड़क हादसे में बेटे की असमय मौत से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News