CBSE की नई पहल: विद्यार्थियों को सिखाने टीवी चैनल की मदद लेंगे स्कूल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अपने सभी स्कूलों को पीएम ई-विद्या चैनल 15 का एक्टिव तरह से इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।

Updated On 2026-01-10 12:19:00 IST

रायपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अपने सभी स्कूलों को पीएम ई-विद्या चैनल 15 का एक्टिव तरह से इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। बोर्ड का कहना है कि इससे क्लासरूम टीचिंग स्ट्रॉन्ग होगी और छात्रों की लर्निंग भी बेहतर बनेगी। सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा कि चैनल पर उपलब्ध कंटेंट सीबीएसई सिलेबस के अनुसार ही तैयार किया गया है। बोर्ड के अनुसार यह कदम डिजिटल एजूकेशन को बढ़ावा देने और देश के हर स्टूडेंट्स तक एक जैसी क्वालिटी एजूकेशन पहुंचाने में अहम साबित होगा।

पीएम ई-विद्या पहल की शुरुआत साल 2024 में की गई थी,जिसका मकसद टीवी के जरिए छात्रों को सप्लीमेंट्री एजूकेशन सपोर्ट देना है। इस पहल के तहत 200 डीटीएच टीवी चैनल्स शुरू किए गए हैं। इनमें से सीबीएसई को चैनल नंबर 15 अलॉट किया गया है, जहां इस समय कुल 67 एजूकेशनल ई-वीडियो उपलब्ध हैं। ये वीडियो खासतौर पर कक्षा 9 से 11 तक के छात्रों और शिक्षकों की ट्रेनिंग को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।

हर छात्र तक शिक्षा पहुंचाने की कोशिश
बोर्ड के मुताबिक, इन कार्यक्रमों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि भौगोलिक या सामाजिक-आर्थिक बाधाएं छात्रों की पढ़ाई में रुकावट न बनें। टीवी के जरिए बार-बार टेलीकास्ट होने से छात्र अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा, सभी वीडियो यूट्यूब पर सीबीएसई टीवी चैनल पर भी उपलब्ध हैं, जिससे छात्र और शिक्षक कभी भी इन्हें दोबारा देख सकते हैं और अपनी स्पीड से सीख सकते हैं।

इन विषयों और टॉपिक्स पर हैं वीडियो

चैनल-15 पर मौजूद वीडियो में छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए यूज कंटेंट शामिल है। इसमें मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस जैसे मुख्य विषयों के अलावा कई जरूरी एजूकेशनल टॉपिक्स को कवर किया गया है। शिक्षकों के लिए बनाए गए वीडियो में एक्सपीरियंशियल लर्निंग, स्टोरीटेलिंग पेडागॉजी, असेसमेंट स्ट्रेटेजी, साइबर सेफ्टी और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जैसे अहम सब्जेक्ट शामिल हैं। बोर्ड का कहना है कि ये वीडियो क्लासरूम में पढ़ाने के तरीकों को और बेहतर बनाने में मदद करेंगे।

Tags:    

Similar News

आदिवासी युवक से बदमाशों ने की मारपीट: समझौते के बहाने बुलाकर की पिटाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

शिव मंदिर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: कार्यकर्ताओं के साथ किया जलाभिषेक, बोले- सोमनाथ मंदिर भारत के स्वाभिमान का प्रतीक

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने योगेश ठाकुर: भाजपाइयों संग दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

MGNREGA पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस: अमितेश शुक्ल बोले- नाम बदलना गरीबों के अधिकारों पर हमला