सड़क हादसे में हॉस्टल अधीक्षक की मौत: अज्ञात वाहन चालक फरार, विधायक संदीप साहू ने घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

सड़क हादसे में कसडोल के शासकीय बालक छात्रावास अधीक्षक की मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

Updated On 2025-12-09 11:53:00 IST

सड़क हादसे में हॉस्टल अधीक्षक की मौत

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार जिले के सोनाखान क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें कसडोल के शासकीय बालक छात्रावास अधीक्षक मोहर साय अजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही इलाके में मातम पसर गया है। विधायक संदीप साहू समेत कई जनप्रतिनिधियों ने छात्रावास अधीक्षक के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

जानकारी के अनुसार, घटना सोनाखान से पहले बंगला पानी गांव के पास हुई है।अधीक्षक मोहर साय अजय सोमवार सुबह लगभग 7 बजे अपनी स्कूटर से कसडोल से सोनाखान ड्यूटी के लिए जाते समय पहुँचे ही थे कि अचानक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटर को जोरदार टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अधीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।


सोनाखान में लगी थी ड्यूटी
बता दें कि 10 दिसंबर को सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह जी की शहादत दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शामिल होने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधीक्षक की ड्यूटी सोनाखान में लगी हुई थी।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

विधायक संदीप साहू ने घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
यह क्षेत्र सोनाखान पुलिस चौकी और कसडोल थाना के अंतर्गत आता है, जहां पुलिस जांच में जुटी है। अधिकारियों के अनुसार, मृतक मोहर साय अजय कसडोल क्षेत्र के समाजसेवी विमल अजय के पिता थे। दुर्घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और कसडोल क्षेत्र के विधायक संदीप साहू नगर पंचायत अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Tags:    

Similar News