मिनी-ट्रक से जा टकराया स्कूटर: हादसे में एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
रायपुर में गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग की गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है।
सड़क हादसे में एक युवक की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर की रोड के किनारे खड़ी मिनी-ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, स्कूटर में तीन लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। घटना रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई है। मृतक की पहचान महेश यादव (निवासी कटोरा तालाब) के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल यश शर्मा और रूपेश साहू का इलाज मेकहारा अस्पताल में जारी है।
ट्रैक्टर से टकराई बाइक
वहीं सीतापुर में लकड़ी तस्करी में लगी लकड़ी लोड ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक में बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, बाइक सवार दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे थे। टक्कर के बाद घायल भतीजे का उपचार जारी है। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
चाचा की मौत, भतीजा हुआ घायल
मिली जानकारी अनुसार, ग्राम विशुनपुर रतनपुर निवासी 45 वर्षीय कमलेश्वर कुजूर अपने 33 वर्षीय भतीजे तूफान कुजूर के साथ बाजार से सब्जी खरीदकर बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे-43 पर ग्राम विशुनपुर के पास लकड़ी तस्करी में संलिप्त ट्रैक्टर ने बाइक सवार चाचा- भतीजा को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक चला रहे चाचा कमलेश्वर की मौत हो गई, वहीं भतीजा तूफान घायल हो गया।