गणतंत्र दिवस पर सद्भावना मैच: बलौदाबाजार प्रशासन एकादश ने पत्रकार इलेवन को हराया
बलौदाबाजार जिले के पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में प्रशासन एकादश और पत्रकार इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेल गया।
प्रशासन एकादश ने पत्रकार इलेवन को हराया
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंडित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा एकादश और पत्रकार इलेवन के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रशासन एकादश ने बेहतर खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर प्रशासन एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 7 विकेट खोकर 71 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार इलेवन की टीम ने निर्धारित ओवरों में 36 रन ही बना सकी। इस तरह प्रशासन एकादश ने 36 रन से मुकाबला अपने नाम किया।
विनय वर्मा को चुना गया मैन ऑफ द मैच
विजेता टीम के कप्तान कलेक्टर दीपक सोनी ने उपविजेता टीम के कप्तान नरेश गनशानी को ट्रॉफी प्रदान की गई। बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए विनय वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं प्रशासन एकादश से अक्षय तिवारी और पत्रकार इलेवन से खिलेश्वर जायसवाल ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया।
ऐसे खेल आयोजनों से बढ़ता मेल-मिलाप
कलेक्टर सोनी ने कहा कि, ऐसे खेल आयोजनों से आपसी मेल-मिलाप बढ़ता है और एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलता है। हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण खेल भावना और टीमवर्क है। संचालक कृषि राहुल देव ने कहा कि, प्रशासन और पत्रकारों के बीच इस प्रकार के आयोजन से सद्भावपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है।
ये लोग रहे मौजूद
मैच के दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अपर कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी, एसडीएम प्रकाश कोरी, संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर रजनी छड़ीमली, जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।