परतेवा को मिली विकास की सौगात: MLA रोहित साहू ने 31 लाख रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण
राजिम के परतेवा में विधायक रोहित साहू ने 31 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि, गांवों में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है।
MLA रोहित साहू ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम के परतेवा में विधायक रोहित साहू ने 31 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक श्री साहू ने परतेवा में 31 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों एवं 6.50 लाख रुपए के दो सामुदायिक भवन, 5 लाख रुपए के सीसी रोड तथा 13 लाख रुपए के टीना शेड निर्माण का लोकार्पण कर कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ग्रामीण अंचल के चहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अब विकास का पहिया गाँव-गाँव में घूम रहा है।
विधायक श्री साहू ने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में ही मोदी की गारंटी के ज्यादातर कामों को पूरा कर लिया है। सबका साथ-सबका प्रयास और सबका विकास के क्रम में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। आने वाले समय में विकास में और तेजी आएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए 18 लाख आवास स्वीकृति की गारंटी दी थी। उसे पूरा करते हुए शपथ के दूसरे ही दिन ही हमारी सरकार ने आवासहीन हितग्राहियों के आवास की स्वीकृति दी। हमारी सरकार किसान भाईयों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीद रही है।
जीएसटी के सुधारों से हो रहे लाभ को बताया
उन्होंने आगे कहा कि, श्री रामलला दर्शन योजना का शुभारंभ कर प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए भेज रही है। महतारी वंदन योजना में हम प्रदेश की 70 लाख से अधिक माता और बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए भुगतान कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने जीएसटी के सुधारों का भी उल्लेख करते हुए इसका लाभ बताया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद अध्यक्ष इन्द्राणी साहू ने अंडरग्राउंड नाली निर्माण के लिए 4 लाख तथा सीसी रोड के लिए 8 लाख रुपए देने की घोषणा की।
ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद के उपाध्यक्ष सतीश यादव, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाड़िक, कोपरा भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपी ध्रुव, सरपंच संघ के अध्यक्ष हरीश साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता नेहरू साहू,सरपंच षटकोण साहू, भाजपा मंडल महामंत्री हेमंत वर्मा, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष कार्तिक साहू, उपसरपंच मिनेन्द्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं मातृशक्तियां मौजूद रही।