MLA ने 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी: विधायक साहू बोले- पिछड़ी जनजाति बहुल क्षेत्रों में पहुँचेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ

राजिम विधायक रोहित साहू ने शुक्रवार को सर्वसुविधायुक्त 5 अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर दूरस्थ अंचलों के लिए रवाना किया।

Updated On 2026-01-03 14:06:00 IST

मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाते विधायक रोहित साहू 

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। पीएम जनमन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल गरियाबंद जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। जिससे यहां निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। राजिम विधायक रोहित साहू ने शुक्रवार को सर्वसुविधायुक्त 5 अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर दूरस्थ अंचलों के लिए रवाना किया।

मोबाइल मेडिकल यूनिट मिलने से अब जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल उन दुर्गम क्षेत्र के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। जहां भौगोलिक विषमताओं के कारण ग्रामीणों को अस्पताल पहुँचने में कठिनाई होती है और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में अनेक बार जनहानि की आशंका भी बनी रहती है। ऐसे में उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। 


लास्ट व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्य- MLA रोहित साहू
विधायक रोहित साहू ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि, विकास की मुख्यधारा से छूटे हुए विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के लोगों को हर बुनियादी सुविधा मिले। जिसके लिए उन्होंने पीएम जनमन योजना की शुरुआत की है. इस योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति समाज को हर क्षेत्र में बेहतर लाभ मिला है चाहे आवास हो, पेयजल हो या पक्की सड़क हो। अब इसमें मोबाइल मेडिकल यूनिट के रूप में एक और कड़ी जुड़ गई है। ये मोबाइल मेडिकल यूनिट्स गरियाबंद के कमार और भुंजिया बाहुल्य क्षेत्रों के गांवों में सीधे दस्तक देंगी। अब हमारे जनजाति भाई-बहनों को इलाज के लिए मीलों दूर नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि, अस्पताल खुद उनके द्वार पर पहुँचेगा। बीजेपी अंत्योदय के संकल्प को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है। जिसके लिए अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। 


वाहन के भीतर मिलेंगी सभी सुविधाएं- CMHO डॉ. यूएस नवरत्न
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूएस नवरत्न ने इन वाहनों की तकनीकी और चिकित्सीय क्षमताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके अनुसार यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चलता-फिरता अस्पताल है। जिसमें हर यूनिट में डॉक्टर, नर्स और लैब टेक्नीशियन की टीम तैनात रहेगी। वाहन के भीतर ही हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी, मलेरिया और टाइफाइड जैसी बुनियादी जाँचों के लिए अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं। मरीजों को जाँच के तुरंत बाद डॉक्टर के परामर्श पर आवश्यक दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जाँच और बच्चों के नियमित टीकाकरण की सुविधा भी इन वैनों के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके अलावा गंभीर मरीजों की पहचान कर उन्हें तत्काल बड़े अस्पतालों में रेफर करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

इन क्षेत्रों को मिलेगा सीधा लाभ
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस मोबाइल मेडिकल यूनिट का लाभ गरियाबंद जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल क्षेत्रों को मिलेगी। ये 5 यूनिट्स मुख्य रूप से मैनपुर, छुरा, गरियाबंद, देवभोग और फिंगेश्वर ब्लॉक के उन गांवों पर केंद्रित रहेंगी जहाँ कमार और भुंजिया जनजाति के लोग निवास करते हैं। 


ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस दौरान प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिम रिकेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कोपरा गोपी ध्रुव, भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़मा हेमंत सिन्हा, जिला पंचायत सभापति शिवांगी चतुर्वेदी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि नेहरू साहू, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, छुरा नगर पंचायत अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंह निषाद, छुरा जनपद सदस्य दुलारी साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, परतेवा सरपंच षटकोण साहू, भाजपा नेता राजू साहू, संतोषी श्रीवास्तव, भाजपा मंडल महामंत्री कोपरा हेमंत वर्मा, पार्षदगण भारत यादव, सुरेश पटेल, बलराम यादव, आकाश राजपूत, अजय पटेल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्नेहलता हुमने, डीपीएम गणपत नायक, योगेश पराना सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

Tags:    

Similar News