रायपुर पहुंचे उदय भानु चिब: एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, बोले- बीजेपी कर रही जनता शोषण
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब का हुआ भव्य स्वागत
रायपुर। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान वे बिजली बिल को लेकर चल रहे आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे। इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जन आंदोलन में शामिल होंगे और कल अलग-अलग जिलों के दौरे पर निकलेंगे।
बिजली बिल आंदोलन को लेकर उदय भानु चिब ने कहा कि, बिजली चोरी और बिजली बिल हाफ मामले को लेकर कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी है।बीजेपी ने सरकार बनाने के बाद जनता का लगातार शोषण किया है। हमारा आंदोलन बिजली के मुद्दे पर चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा। बीजेपी हमारे कई कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का काम कर रही है, लेकिन हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं और उनकी आवाज को उठाते रहेंगे।
केरल की घटना बेहद दुखद
केरल की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, केरल में एक युवक ने यौन शोषण का हवाला देकर आत्महत्या की है, यह बेहद दुखद है। हम इस मुद्दे को भी मजबूती से उठाएंगे और न्याय की मांग करेंगे