कड़ाके की ठंड में मानवता की मिसाल: 'वक्ता मंच' ने जरूरतमंदों को बांटे 101 कंबल और गर्म कपड़े

रायपुर जिले में सामाजिक व साहित्यिक संस्था ‘वक्ता मंच’ द्वारा कड़ाके की ठंड में गरीबों व जरूरतमंदों को 101 कंबल, शाल, जैकेट और गर्म कपड़ों का वितरण किया।

Updated On 2025-11-17 17:12:00 IST

जरूरतमंदों को गरम कपड़े बाटते हुए

रायपुर। कड़ाके की ठंड में जब सड़क किनारे और फुटपाथों पर रहने वाले गरीब-बेघर लोग सबसे ज्यादा परेशानी झेलते हैं। ऐसे समय में सामाजिक और साहित्यिक संस्था 'वक्ता मंच' ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की है। संस्था ने सोमवार को आकाशवाणी चौक, रायपुर में जरूरतमंदों को 101 कंबल, शाल, जैकेट, स्वेटर और अन्य गर्म कपड़े वितरित कर उनकी ठिठुरन कम करने का सराहनीय कार्य किया।

कंबल स्व. ओम प्रकाश गोयल एवं स्व. कमल कांता गोयल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा प्रदान किए गए थे। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि, हर धर्म, जाति और समुदाय के जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुंचाए गए। संस्था पिछले एक दशक से शहरभर में शीत ऋतु के दौरान ऐसे सेवा कार्य लगातार कर रही है।


लोगों में उद्देश्य और संतुष्टि की भावना होती है जागृत
आयोजन की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेविका सिंधु झा ने कहा कि, इस तरह के प्रयास जरूरतमंदों को न केवल गर्माहट देते हैं, बल्कि यह भी संदेश देते हैं कि समाज उनके साथ खड़ा है। ऐसे दान से लोगों में उद्देश्य और संतुष्टि की भावना जागृत होती है।


कंबल वितरण ने सभी को कर दिया भाव-विभोर
प्रबुद्धजनों ने भी इस सेवा को बेहद प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि, जीवन की बुनियादी जरूरतों से जूझ रहे लोगों के बीच कंबल वितरण ने सभी को भाव-विभोर कर दिया है। वक्ता मंच ने घोषणा की है कि, पूरी शीत ऋतु के दौरान शहर में गरीबों, असहायों और बेघरों के लिए निःशुल्क गर्म कपड़ों के वितरण अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा।


ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में राजेश पराते, शुभम साहू, सिंधु झा, अभिषेक मिश्र, यशवंत यदु, ज्योति शुक्ला, मीना भारद्वाज, चंद्रा वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव, नुपुर साहू, दिवाकर साहू, पूर्णेश डडसेना, दुष्यंत साहू, अजय तिवारी, आलोक झा, सी.एल. दुबे, राजू रामटेके, रुक्मणि रामटेके, कुमार जगदलवी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News