कांस्टेबल ने की आत्महत्या: पेड़ पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में खुद को बताया मौत का जिम्मेदार

रायपुर जिले में कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमलीडीह पुलिस कॉलोनी के सामने खाली प्लॉट में शव मिला। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है।

Updated On 2025-11-19 11:37:00 IST

आत्महत्या की घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस विभाग में तैनात एक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल की पहचान लक्ष्मी प्रसाद के र्रोप में हुई है। जिसका शव अमलीडीह पुलिस कॉलोनी के सामने स्थित एक खाली प्लॉट में फंदे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव के पास से एक सुसाइड नॉट भी बरामद किया है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया है।

पिछले 17 महीनों से चल रहा था गैरहाजिर
बताया जा रहा है कि, मृतक लंबे समय से शराब का आदि हो गया था और पिछले 17 महीनों से पुलिस लाइन से गैरहाजिर चल रहा था। मामला सामने आते ही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

प्रेमिका की सगाई से दुखी युवा वकील कूद गया अरपा में
वहीं कुछ दिन पूर्व बिलासपुर जिले के अरपा नदी में हाईकोर्ट अधिवक्ता की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। अधिवक्ता का नाम राहुल अग्रवाल बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, प्रेमिका की सगाई होने के बाद वे टेंशन में थे।

SDRF टीम की मदद से लाश को निकाला गया बाहर
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात रिवर व्यू और अरपा के पुल पर कुछ युवक मोबाइल से तस्वीरें ले रहे थे। इस दौरान उन्हें नदी की तेज धार में एक व्यक्ति का हाथ दिखाई दिया। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से लाश बाहर निकाला। जिसके बाद लाश का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अरपा पुल पर खड़ी थी कार
मृतक अधिवक्ता राहुल अग्रवाल पिछले सात सालों में मंगला में रहकर हाईकोर्ट में वकालत कर रहे थे। गुरुवार की रात वे दोस्त की शादी में मोपका गए हुए थे। 12 बजे से उनकी कार अरपा पुल के बीचों बीच खड़ी थी। कार को लावारिस हालत में खड़ी देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कार को उठाकर पुलिस थाने ले गई। अरपा नदी में लाश दिखने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। जांच के बाद कारणों का खुलासा हो सकेगा।

गर्लफ्रेंड की सगाई के बाद से थे परेशान- परिजन
पुलिस ने परिजन और दोस्तों से पूछताछ की, तब पता चला कि राहुल का किसी लड़की से अफेयर चल रहा था। राहुल उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के परिजनों ने दूसरी जगह उसका रिश्ता तय कर दिया। उसकी सगाई भी हो गई, इससे राहुल टेंशन में था। आशंका है कि इसी वजह से आत्महत्या की होगी।

जांच के बाद होगा कारणों खुलासा- टीआई
सिटी कोतवाली टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि, शुरुआती जांच में युवक के नदी में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका है। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट आने पर ही युवक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Tags:    

Similar News