ड्रग्स मामले के आरोपी कोर्ट में पेश: ड्रग क्वीन नव्या मलिक और विधि अग्रवाल पांच भेजे गए जेल
पाकिस्तानी ड्रग्स मामले में पुलिस ने आरोपी नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।
विधि अग्रवाल और ड्रग क्वीन नव्या मलिक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पाकिस्तान से ड्रग्स को राजधानी रायपुर में खपाने के मामले में पुलिस ने इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। रविवार को आरोपी नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े ऋषि राज टंडन, मोनू बिश्नोई और हर्ष आहूजा को भी पेश किया गया। जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
कोर्ट में पुलिस ने किसी भी आरोपी के खिलाफ रिमांड की मांग नहीं की। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, अब तक की पूछताछ में पुलिस को पुख्ता सबूत मिल गए हैं। पेशी के दौरान नव्या और विधि को लेकर कोर्ट में बड़ी तादाद में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। लेकिन मिडिया को देखते ही वह अपना चेहरा छिपाने लगी।
850 रईसजादे नव्या के टच में
पुलिस जांच में पता चला है कि, नव्या के टच में करीब 850 रईसजादे इस ड्रग्स नेटवर्क के संपर्क में थे। जिनमें होटल कारोबारियों और राजनेताओं के बेटों तक के नाम शामिल हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क को बेनकाब करने की तैयारी में है। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि, रायपुर पुलिस इस पूछताछ के बाद बड़ी गिरफ्तारियां कर सकती हैं।
इन आरोपियों से की जा चुकी है पूछताछ
पुलिस ने सबसे ज्यादा पूछताछ पंजाब निवासी लवजीत सिंह, रायपुर निवासी रुपिंदर उर्फ पिंदर सिंह उर्फ पाब्लो और रायपुर निवासी नव्या मलिक से की है। लवजीत और रुपिंदर से पुलिस को हेरोइन खरीदने वालों की और नव्या मलिक से MDMA खरीदने वाले रसूखदारों की जानकारी मिली है। पुलिस ने इनकी जानकारी जुटा रही है। ऐसे में इन सभी से पूछताछ होगी और अवैध कारोबार में मदद करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।