शाम तक रिहा होंगे चैतन्य बघेल: कागजात का इंतजार जारी, स्वागत की तैयारी में बड़ी संख्या में जेल के बाहर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। उनके वकील ED का फर्निश पेपर लेकर जेल पहुंचे। लेकिन EOW- एसीबी कोर्ट से फर्निश पेपर नहीं पहुंचा है।

Updated On 2026-01-03 14:39:00 IST

रायपुर सेंट्रल जेल 

रायपुर। शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। शनिवार को शाम तक उन्हें जेल से रिहा किया जायेगा। चैतन्य बघेल के अधिवक्ता ED फर्निश पेपर लेकर जेल पहुंचे। वहीं EOW एसीबी कोर्ट से फर्निश पेपर नहीं पहुंचा है। ऐसे में लगभग साढ़े चार बजे के बाद चैतन्य बघेल की रिहाई हो सकती है। चैतन्य बघेल के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी ढोल- नगाड़े लेकर जेल के सामने पहुंचे हुए।

चैतन्य बघेल की रिहाई को लेकर जेल के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ढोल- नगाड़े लेकर जेल के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं। जेल रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चैतन्य बघेल के स्वागत में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं। पोस्टरों में 'सत्यमेव जयते' नारे लिखा होने के साथ चैतन्य बघेल की तस्वीरें नजर आ रही हैं।

रिहाई के बाद निकाली जाएगी रैली
विश्वस्त कांग्रेस सूत्रों की माने तो जेल से रिहाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले तक भव्य जश्न रैली निकाली जाएगी। इस रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल होंगे। इस रैली को लेकर कांग्रेस समर्थकों द्वारा स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है।

भूपेश बोले- विपक्ष को दबाने के लिए की जा रही गिरफ्तारियां 
वहीं शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल को जमानत मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, देश भर में जाँच एजेंसियां विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है। मेरे बेटे चैतन्य को उसके जन्मदिन पर रंग में भंग डालने के लिए गिरफ़्तार किया गया था। आज चैतन्य के बेटे का जन्मदिन है और वो रिहा हो रहा है।

यह कार्रवाई पूरी तरह ग़लत
उन्होंने आगे कहा कि, माननीय न्यायालय ने कहा है कि, पप्पू बंसल जिसके बयान के आधार पर चैतन्य की गिरफ़्तारी की गई यह गलत है। क्योंकि पप्पू बंसल ख़ुद फ़रार है। जाँच एजेंसियों ने जो चार्जशीट पेश की है, उनमे कई चार्जशीट में चैतन्य का नाम तक नहीं है। यह कार्रवाई पूरी तरह ग़लत हैं। सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता है। 

Tags:    

Similar News