जिला शिक्षा अधिकारियों पर और बढ़ा बर्डन: बताना होगा कितने स्कूलों में बनवाए शौचालय, मेंटल हेजल्थ पर लीं कितनी बैठकें
छत्तीसगढ़ के सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को कितने शौचालय बनवाए हैं और कितनों की मरम्मत करवाई है, यह सम्पूर्ण जानकारी देनी होगी।
महानदी भवन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को यह बताना होगा कि, उन्होंने मौजूदा सत्र में कितने शौचालय बनवाए हैं तथा कितने शौचालयों की मरम्मत करवाई है? इसके अलावा छात्रों के मानसिक स्थिति सुधारने उनके द्वारा किस तरह की कोशिशें की गई और इस संदर्भ में कितने बैठक उन्होंने लिए, इसकी भी जानकारी देनी होगी।
लोक शिक्षण संचालनालय 5 जनवरी को प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित करेगा। इस बैठक के तय बिंदु जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित कर दिए गए हैं। डीपीआई ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि, विभागीय समीक्षा बैठकमें सभी संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयकों की उपस्थिति अनिवार्य है। एजेंडा की जानकारी 3 जनवरी तक समन्वय कक्ष को उपलब्ध कराने कहा गया है।
बताएंगे स्मार्ट क्लासरूम की उपयोगिता
युक्तियुक्तकरण उपरांत पदभार ग्रहण न करने वाले शिक्षकों एवं उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी भी पेश करने कहा गया है। मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कितनी बैठक जिला स्तर पर हुई, इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है। न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा, स्मार्ट क्लास रुम की उपयोगिता एवं भौतिक स्थिति, कक्षा 5वीं, 8वीं, 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तैयार, पीएमई विद्या चैनल का नियमित उपयोग करने वाले विद्यालयों की जानकारी, अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेशन (5 वर्ष एवं 15 वर्ष के बच्चों के लिए आधार अपडेशन) की जानकारी जैसे बिंदु भी बैठक एजेंडा में शामिल हैं।
शिक्षकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति का भी हिसाब-किताब
छात्रवृत्ति पोर्टल में कितने छात्रों का पंजीयन किया गया, इस विषय में भी विस्तार से जानकारी देनी होगी। शिक्षक बायोमैट्रिक उपस्थिति तथा ई-केवायसी की दिशा में क्या कार्य किए गए, इसकी रिपोर्ट भी समीक्षा बैठक में सभी जिला शिक्षा अधिकारी पेश करेंगे। यूडाईस, अपार एवं आधार आई डी. की अद्यतनीकरण की जानकारी, परीक्षा पे चचर्चा पोर्टल में पंजीयन, जिलों में डाइट का अपडेशन, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना की जिला स्तरीय बैठक कब-कब आयोजित हुई और इसके क्या परिणाम निकले, यह भी जिला शिक्षा कार्यालयों से पूछा गया है।