सिगरेट चोरी की सजा: नाबालिग को खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटा, दो गिरफ्तार
रायगढ़ जिले में चाय दुकान से चोरी करने की बात पर 15 वर्षीय बालक को बदमाशों ने पहले मुक्के से मारा, उसकी नाक फोड़ी। फिर बेस बाल के बेट से पिटाई की।
बदमाशों ने नाबालिग को खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटा
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चाय दुकान से चोरी करने की बात पर 15 वर्षीय बालक को बदमाशों ने पहले मुक्के से मारा, उसकी नाक फोड़ी। फिर बेस बाल के बेट से पिटाई की। इसके बाद विद्युत खंभे पर बांधकर बेल्ट से काफी देर तक पिटाई करते रहे। क्षेत्र में दहशत बनाने के लिए इस घटना का वीडियो आरोपियों के साथियों ने ही बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही शहर में उबाल मच गया और कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, 15 वर्षीय नाबालिग बालक कोतरारोड में रहता है। सोमवार की सुबह 4 बजे नाबालिग प्रकाश नेताम निवासी राजीवनगर के पान ठेला से गोली, बिस्किट व सिगरेट की चोरी कर रहा था। प्रकाश नेताम और उसके भाई दीपक नेताम ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद दोनों उसे एक कमरे में ले गए। जहां पहले नाबालिग बालक पर थप्प्ड़ों की बरसात की गई, इसके बाद मारपीट का वीडियो बनाया गया। इसमें साफ दिख रहा है कि एक आरोपी हाथ में बेस बाल का बेट लिए उससे कुछ पूछता है और अचानक उसके नाक पर मुक्का जड़ देता है। जिससे बच्चे के नाक से खून की धारा बहने लगती है। इसके बाद उसे एक विद्युत पोल में बांध कर बेल्ट से इतना मारा जाता है जब तक कि मारने वाला थक न जाए। इससे बच्चा अधमरा हो जाता है। वीडियो बनाकर आरोपियों ने वायरल भी किया।
माफी मांगता रह गया बालक
वीडियो वायरल होने के साथ ही लोगों में गुस्सा देखा गया। इधर वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि मारपीट करने वाले बच्चे से चोरी के बारे में पूछताछ करते हुए मारपीट कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है बालक बार बार हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहा है, लेकिन उसकी पिटाई करने वालों ने उस पर जरा भी रहम की।