रायपुर के सभी थाना क्षेत्रों में चला 'ऑपरेशन निश्चय': नशे के सामान के साथ कई बदमाश गिरफ्तार, फरार चल रहे वारंटी भी पकड़े गए
रायपुर के सभी थाना क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह ऑपरेशन निश्चय के तहत पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान नशे के सामान के साथ कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
रायपुर के सभी थाना क्षेत्रों में चला ऑपरेशन निश्चय
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सभी थाना क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह फिर ऑपरेशन निश्चय चलाया गया। इस दौरान नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसते हुए नशे के सामान के साथ कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। वहीं लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी भी पकड़े गए हैं। मामले में रायपुर पुलिस ब्यौरा जारी करेगी।