दो और पशु तस्कर गिरफ्तार: अब तक कुल पांच आरोपी पकड़े गए, अन्य राज्यों में पशुओं की करते थे तस्करी
बलौदाबाजार पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्करी मामले में दो और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
दो और पशु तस्कर गिरफ्तार
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार ने पशु पशु तस्करी मामले में दो और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अन्य राज्यों में पशुओं की तस्करी करते थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान सभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। स प्रकरण में अब तक कुल पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में ले चुकी है।
दरअसल, सोनाखान चौकी पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्करी के मामले में दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस प्रकरण में अब तक कुल पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्त में ले चुकी है। 9 सितंबर 2025 को सोनाखान पुलिस ने ग्राम नवागांव के पास दबिश देकर एक माजदा और 407 वाहन पकड़ा था।
मवेशियों को ले जा रहे थे ओडिशा
दोनों वाहनों में 21 नग मवेशियों (भैंसा-भैंस) को ठूंसकर बिना पानी और चारा दिए निर्दयता से भरा गया था। मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। उस समय तीन आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में गिरफ्तार साथियों के साथ मिलकर मवेशियों को ओडिशा राज्य ले जाने की योजना स्वीकार की। आरोपियों के नाम दीपक पाटले उर्फ टिंगू (33 वर्ष) निवासी ग्राम मल्हार, भागवत कश्यप (39 वर्ष) निवासी ग्राम जेवरा थाना मुलमुला को गिरफ्तार किया गया है।