ग्रीन क्रेडिट योजना में लापरवाही: प्रभारी रेंजर निलंबित, निरिक्षण के दौरान मिली थी कई अनियमितताएं

पेंड्रा जिले में ग्रीन क्रेडिट योजना में नियमों में लापरवाही करने वाले प्रभारी रेंजर को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि तक उन्हें अचानकमार टाइगर रिजर्व अटैच किया गया है।

Updated On 2025-09-16 09:42:00 IST

लापरवाही बरतने पर प्रभारी रेंजर को किया गया निलंबित

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में ग्रीन क्रेडिट योजना में लापरवाही करना प्रभारी रेंजर को भारी पड़ गया। मामले में मरवाही वनमण्डल के खोडरी रेंज के प्रभारी रेंजर मनीष श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। बिलासपुर सीसीएफ प्रभात मिश्रा ने यह कार्यवाही की है। वृक्षारोपण कार्य मे लापरवाही के चलते हुई निलंबन की गाज गिरी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मरवाही वनमंडल के खोडरी परिक्षेत्र में ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया था। जिसके बाद परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने तय समय अवधि तक पौधारोपण नहीं हुआ। वहीं 2 इंच से 1 फिट के पौधे रोपे गए। श्रीवास्तव को निलंबन अवधि तक अचानकमार टाइगर रिजर्व लोरमी मुख्यालय में अटैच किया गया है।

निरीक्षण में मिली कई अनियमितताएं
दरअसल, 24 अगस्त 2025 को खोडरी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 2210 में ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत किए गए वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कई अनियमितताएं उजागर हुईं। पौधों को मानक दूरी पर नहीं लगाया गया था और केवल 2 इंच से 1 फीट ऊंचाई के पौधों का ही रोपण किया गया। परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव पर रोपड़ तकनीक पर नियंत्रण न रखने और अपने शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है।

अचानकमार टाइगर रिजर्व अटैच
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई। आदेश के अनुसार, मनीष श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि में उन्हें अचानकमार टाइगर रिजर्व, लोरमी निर्धारित किया गया है। निलंबन के बाद खोडरी परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार वन परिक्षेत्र अधिकारी पेंड्रा, ईश्वरी प्रसाद खूंटे को सौंपा गया है।

Tags:    

Similar News