इंडिया-सा. अफ्रीका रायपुर वनडे: भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए, कोहली-गायकवाड़ ने जड़े शतक
नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का मुकाबला शुरू हो गया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर गई है।
टीम इंडिया ने 50 ओवर में कुल 358 रन ठोके
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो गया है। इस्ससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। जिसके बाद अब भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।
मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर गई है। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत ने रांची में खेले गए पहले मुकाबले को 17 रनों से जीतकर 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है। मैच भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। साउथ अफ्रीका की टीम आज सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरी है।
India vs South Africa
कप्तान केएल राहुल ने 43 गेंद पर 66 रनों की नाबाद तेज तर्रार पारी खेली।
कुल स्कोर 358 रन पहुंचा।
टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 358 रन बनाए।
India vs South Africa
कप्तान केएल राहुल ने महज 33 गेंदों पर बनाया अर्धशतक।
India vs South Africa
टीम इंडिया के तीन सौ रन पूरे।
46 ओवर्स में सकोर 322 रनो तक पहुंचा।
तेज तर्रार पारी खेल रहे है कपतान केएल राहुल।
India vs South Africa
वाशिंगटन सुंदर एक बार फिर हुए फेल।
8 गेंद खेलकर महज 1 रन बनाकर हुए रनआउट।
India vs South Africa
विराट कोहली 93 गेंदों पर 102 रन बनाकर आउट हुए।
तेज गेंदबाज लुंगी एनगडी को विराट का विकेट मिला।
विराट कोहली के बाद वाशिंगटन सुंदर मैदान पर आए।
विराट कोहली को विकेट लेने के साथ ही एनगिडी ने विकेट मेडन ओवर डाला।
India vs South Africa
विराट कोहली ने 90 गेंद पर अपना शतक पूरा किया।
रांची के बाद रायपुर में जड़ा शतक।
विराट कोहली ने रायपुर में अपना 53वां वनडे शतक जड़ा।
India vs South Africa
गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद कप्तान केएल राहुल उतरे मैदान में।
कप्तान केएल राहुल ने चौके के साथ खोला खाता।
99 के सकोर पर पहुंचे विरोट कोहली। शतक से महज एक रन दूर।
केएल राहुल ने मार्को यान्सन को सामने छक्का जड़ा।
India vs South Africa
गायकवाड़ 105 रन बनाकर आउट हुए।
मार्को यान्सन ने स्लो बाउंसर पर लिया उनका विकेट।
India vs South Africa
34 ओवर के बाद अब एक ही गेंद का होगा इस्तेमाल, नियम में किया गया है बदलाव।
India vs South Africa
गायकवाड़ ने महज 77 गेंदों पर शतक पूरा किया।
स्टेडियम में दर्शकों का शोर उठ रहा है।
गायकवाड़ ने अपने शतक में 12 चौके और दो छक्के जड़े।