पूछा गया-सिंगल या कपल: न्यूड पार्टी का एड देने वालों से हरिभूमि ने किया संपर्क
न्यूड पार्टी आयोजन करने जिस आईडी से इंस्टाग्राम में पोस्ट किया गया था, उस आईडी की हरिभूमि की टीम ने पड़ताल की, तो पड़ताल में न्यूड पार्टी करने की पुष्टि हुई।
'न्यूड पार्टी' इंस्टाग्राम पर पोस्टर वायरल
रायपुर। न्यूड पार्टी आयोजन करने जिस आईडी से इंस्टाग्राम में पोस्ट किया गया था, उस आईडी की हरिभूमि की टीम ने पड़ताल की, तो पड़ताल में न्यूड पार्टी आयोजित करने की पुष्टि हुई। मैसेज भेजने पर दूसरे दिन रिप्लाई कर पार्टी में शामिल होने संबंधित जानकारी मांगी गई। इसके बाद टीम ने एएसपी क्राइम संदीप मित्तल से संपर्क किया, तो उन्होंने मामले की पड़ताल करने की बात कहते हुए पूल पार्टी आयोजित करने की तैयारी कर रहे दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पूल पार्टी आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके द्वारा वीक एंड तथा संडे को पूल पार्टी आयोजित करने की बात सामने आई है।
राजधानी में युवाओं को ड्रग परोसने रेव पार्टी के बाद न्यूड पार्टी के आयोजन से पुलिस सकते में है। न्यूड पार्टी को लेकर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि ठगी करने वाला जालसाज गिरोह ने ग्रुप बनाकर युवक, युवतियों के साथ ठगी करने के उद्देश्य से कहीं न्यूड पार्टी आयोजित करने के नाम पर पोस्टर तो जारी नहीं किया है। इसके अलावा पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि ड्रग परोसने वाले पैडलर ने ड्रग खपाने के लिए न्यूड पार्टी का तो आयोजन नहीं किया है। न्यूड पार्टी को लेकर पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस मामले की कंपलीट जांच करने के बाद कुछ बता पाने की बात कह रही है।
न्यूड पर्टी के नाम पर हो चुकी है ठगी
गोवा में न्यूड पार्टी की आड़ में कुछ वर्ष पूर्व ठगी की घटना हो चुकी है। न्यूड पार्टी की आड़ में ठगी करने के आरोप में गोवा, पणजी पुलिस ने बिहार के ड्रॉप आउट इंजीनियर बिहार, कटिहार निवासी अरमान मेहता को गिरफ्तार किया था। अरमान ने शुल्क वसूलने योजना बनाकर इंटरनेट से फोटो डाउनलोड कर सोशल मीडिया में न्यूड पार्टी आयोजित करने पोस्टर जारी किया था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पड़ताल की, तो वह फर्जी पाया गया।
नहीं दिया जवाब, डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट
इंस्टाग्राम के सिनफुल राइटर 1 आईडी में हरिभूमि की टीम ने शुक्रवार रात 10.30 बजे न्यूड पार्टी ज्वाइन करने जानकारी मांगी। इस पर दूसरे दिन दोपहर 2.28 मिनट पर पोस्टर जारी करने वालों ने रिप्लाई भेज कर सिंगल या कपल के साथ आने की जानकारी मांगी। तब हमने कपल में आने की जानकारी दी। इसके बाद सामने वाले ने किसी तरह से कोई रिप्लाई नहीं किया। रिप्लाई नहीं करने पर हमने इंस्टाग्राम से कॉल करने के साथ वीडियो कॉल किया, लेकिन उनसे कॉल कनेक्ट नहीं हो पाया। जानकारी मिली है कि हरिभूमि की टीम से संपर्क करने के बाद न्यूड पार्टी आयोजित करने जिन लोगों ने पोस्टर जारी किया है, उन लोगों ने अकाउंट डिलीट कर दिया।
राजधानी के होटल क्लब की हो रही बदनामी
राजधानी के वीआईपी रोड स्थित कई क्लब तथा होटल में देश के अलग-अलग राज्यों से लोग वीक एंड तथा संडे को पार्टी में शामिल होने पहुंचते हैं। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को ड्रग के साथ शराब तथा युवतियां उपलब्ध कराए जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है। पूर्व में जो ड्रग रैकेट में पकड़े गए हैं, उनमें से कई अन्य प्रांत के पैडलर शामिल हैं। साजिश के तहत रायपुर सहित प्रदेश में बड़े पैमाने पर ड्रग सप्लाई करने वालों का रैकेट यहां सक्रिय है।
पुलिस ने इन दो लोगों को किया गिरफ्तार
न्यूड पार्टी की जांच कर रही पुलिस ने पूल पार्टी आयोजित करने की कोशिश करने के आरोप में किसी संतोष तथा अजय महापात्रा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। ये दोनों किसी अपरिचित क्लब में पूल पार्टी आयोजित करने की फिराक में थे। इन दोनों के अलावा एक क्लब के मैनेजर जेम्स सहित चार अन्य को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।