डर्टी 'न्यूड पार्टी' का पोस्टर जारी करने वाला गिरफ्तार: एमपी के अनूपपुर से पकड़ा गया आरोपी, साथी की तलाश जारी

न्यूड पार्टी का पोस्टर जारी करने वाला युवक को पुलिस ने एमपी के अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया। उनके अन्य साथी की तलाश जारी है।

Updated On 2025-09-16 12:15:00 IST

डर्टी 'न्यूड पार्टी' का पोस्टर जारी करने वाला आदर्श अग्रवाल गिरफ्तार (फाइल फोटो)

रायपुर। क्लब, होटल में नाच-गाने, कल्चरल इवेंट के नाम पर अश्लीलता परोसने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इंस्टाग्राम में सिनफुल राइटर 1 नाम के पेज में न्यूड पार्टी के नाम से पोस्टर जारी करने के आरोप में पुलिस ने मध्यप्रदेश, अनूपपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के एक अन्य साथी की पुलिस तलाश कर रही है। फरार युवक न्यूड पार्टी का मास्टर माइंड बताया जा रहा है।मध्यप्रदेश से गिरफ्तार युवक को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिनों की पूछताछ करने रिमांड पर लिया है। पुलिस ने तय समय से ज्यादा समय तक रविवार देर रात 15 स्थानों में छापे की कार्रवाई की है। इस दौरान एक क्लब संचालक की पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई है। पुलिस ने आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आदर्श के कब्जे से पुलिस ने एक आईफोन जब्त किया है। आदर्श पेशे से कारोबारी परिवार से जुड़ा है। उसके पिता की बिजूरी में इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप है। आदर्श अग्रवाल ने 13 सितंबर को इंस्टाग्राम पेज में में न्यूड पार्टी आयोजित करने पोस्टर जारी किया था। पोस्टर जारी होने के बाद हंगामा हो गया।

पुलिस की साइबर सेल की टीम इंस्टाग्राम आईडी की जांच कर आदर्श का मोइल नंबर निकालकर उसका लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार किया है। न्यूड पार्टी के लिए जो पोस्टर जारी किया गया था, उसमें पार्टी करने की तारीख तथा जगह का उल्लेख नहीं किया गया है। पुलिस पूछताछ में स्पष्ट हो पाएगा कि आदर्श तथा उसके अन्य साथी क्या रायपुर में न्यूड पार्टी करने वाले थे। करने वाले थे तो उन लोगों द्वारा स्थानीय स्तर पर किनसे मदद ली जा रही थी। पार्टी कहां और कब आयोजित होने वाली थी। पूछताछ के बाद इन बातों का खुलासा हो पाएगा।

पुलिस के साथ झूमाझटकी
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में संचालित आदित्य फार्म हाउस में देर रात हुक्का के साथ ड्रग पार्टी आयोजित होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम छापा मारने पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस को देख क्लब संचालक ने बाहर से गेट बंद कर दिया। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची और दीवाल फांदकर क्लब के अंदर घुसी, तो वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस के साथ झूमाझटकी की। झूमा झटकी करने के आरोप में पुलिस ने हरजीत सिंह चावला तथा एक अन्य को गिरफ्तार किया है। इसी तरह से एक अन्य क्लब में पुलिस पति के साथ खाना खाना गई एक महिला के साथ छेड़खानी करने की घटना सामने आई है। जिस महिला के साथ छेड़खानी हुई है, उनके द्वारा अब तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

इन स्थानों में पुलिस ने की छापे की कार्रवाई
पुलिस ने तेलीबांधा स्थित हायपर क्लब, जोक पब, शीतल इंटरनेशनल, मोका बार एण्ड रेस्टोरेंट, होटल क्लोरेंस, सिमर्स बार, आईपी क्लब, नवा रायपुर स्थित पियानों क्लब शैमरॉक जॉर्डन में छापे की कार्रवाई की। तय समय से ज्यादा समय तक शराब परोसे जाने पर इन सभी संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस ने आबकारी विभाग को पत्र लिखा है। इसके अलावा पुलिस ने तेलीबांधा स्थित एमपी किचन, मरीन ड्राइव स्थित शेफ किचन, श्नो बेरी आईसलैण्ड, कैफे केपवाईस रेस्टोरेंट, विधानसभा स्थित ढाबा शाबा, प्रिंस तथा राजू ढाबा में छापे की कार्रवाई की है। इन सभी पर भी पुलिस ने कार्रवाई करने नगर निगम को पत्र लिखा है।

Tags:    

Similar News