प्रेम में पागल पत्नी का खौफनाक कारनामा: प्रेमी से पति पर करवाया जानलेवा हमला, मौत से जिंदगी के लिए जूझ रहा पति
बलौदा बाजार जिले में एक नाविवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। योजनाबद्ध तरीके से पत्नी ने इस घटना को अंजाम दिया है।
आरोपी पत्नी
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक नाविवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला कर दिया। योजना के तहत पति को बहाने से पुराने पुल के पास बुलाया गया, जहां प्रेमी ने धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल घायल पति जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहा है, जबकि प्रेमी फरार है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
पूरा मामला बलौदा बाजार जिले के सिमगा का है। थाना सिमगा में प्रार्थी सुनील कुमार कुंभकार निवासी भवानी नगर सिमगा द्वारा 26 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका भाई उमाशंकर कुंभकार (36 वर्ष), निवासी भवानी नगर, पर 25 अक्टूबर की शाम बेमेतरा पुराने पुल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गम्भीर हमला किया गया।
जांच में खुला राज, पत्नी ने रची थी पूरी साजिश
प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने आहत की पत्नी निशा कुंभकार (26 वर्ष) से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि निशा का विवाह लगभग नौ माह पूर्व उमाशंकर कुंभकार से हुआ था, किंतु शादी से पूर्व उसका एक युवक से प्रेम संबंध था। विवाह के बाद पति की मौजूदगी के कारण प्रेमी से मिलने में बाधा आ रही थी। इस पर दोनों ने पति को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से उसे गंभीर रूप से घायल करने का षड्यंत्र रचा।
योजना के तहत बुलाया गया पुल के पास, फिर हुआ हमला
25 अक्टूबर की शाम आरोपिया निशा ने अपने प्रेमी को फोन कर सिमगा बुलाया और योजना के अनुसार शाम 07:30 बजे अपने पति को यह कहकर पुराने पुल की ओर भेजा कि उसके एक परिचित को पैसों की आवश्यकता है। पूर्व निर्धारित योजना के तहत प्रेमी वहां पहले से मौजूद था और उसने धारदार हथियार से उमाशंकर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया एवं मौके से फरार हो गया।
पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में सिमगा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी पत्नी निशा कुंभकार को तत्काल हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया जारी है। उधर, घायल उमाशंकर का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रेमी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।