हिडमा की मौत पर मातम: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने स्टोरी शेयर कर लिखा- लाल सलाम, पकड़ा सियासी तूल

नक्सली माडवी हिडमा के मारे जाने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी ने विवादित पोस्ट किया। जिसके बाद अब मामला राजनितिक तूल पकड़ने लग गया है।

Updated On 2025-11-21 15:37:00 IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने स्टोरी शेयर कर लिखा- लाल सलाम

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़- आंध्र प्रदेश सीमा पर हुई मुठभेड़ में खूंखार नक्सली माडवी हिडमा मारा गया। जिस पर शोक जताते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी ने एक विवादित पोस्ट किया था। उन्होंने नक्सली हिडमा के समर्थन में पोस्ट शेयर कर 'लाल सलाम' लिखा था। जिसके बाद से अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ने लग गया है।

मामला तूल पकड़ने पर राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- मैं गांधीवादी विचारधारा की हूं, संविधान का समर्थन करती हूं और नक्सलियों का पुरजोर विरोध करती हूं। छत्तीसगढ़ की बेटी होने के नाते मेरा व्यक्तिगत मत है, मै नक्सलियों का विरोध करती हूं। ज्यादा से ज्यादा नक्सली सरेंडर करें और मुख्य विचारधारा में आएं।

नक्सलियों के सरेंडर का करते हैं समर्थन
प्रीति मांझी ने सफाई देते हुए कहा- मैंने पोस्ट शेयर नहीं किया था सिर्फ स्टोरी डाली थी। जिसमें एआई जनरेटेड क्लिप थी। यदि नक्सली सरेंडर करते हैं तो सरकार के साथ कांग्रेस पार्टी भी उनके मुख्यधारा में आने का समर्थन करती है।

Tags:    

Similar News