नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए मॉडल परीक्षा: 160 छात्र- छात्राओं ने लिया भाग, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित
पिपरिया में नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए मॉडल परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर भाग लेकर उत्साह का परिचय दिया।
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए शिक्षक
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शिक्षकों ने अभिनव पहल की। जिसके तहत शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया विकासखंड साजा में मॉडल परीक्षा आयोजित की गई। इसका आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए किया गया। वहीं इस दौरान परीक्षा में सभी छात्र- छात्रों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया।
प्रधान पाठक डोगेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें साजा विकासखंड के 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवोदय परीक्षा के प्रति जागरूकता लाना था। साथ ही परीक्षा के भय को दूर करना था। विद्यार्थियों ने 80 प्रश्नों वाली प्रश्न-पुस्तिका और ओएमआर शीट के माध्यम से यह परीक्षा दी।
छात्रों को किया गया सम्मानित
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। जिससे बच्चों के चेहरे में भी सम्मान पाकर ख़ुशी नजर आई। इस दौरान स्कूल के शिक्षक मुकेश कुमार वर्मा, देवराम साहू, राजेश जंघेल, शैलेंद्र जंघेल, दीपक राजपूत सोनी सर और शिक्षिका पूजा मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।