नवापारा-राजिम में फिर हादसा: दो बाइक आपस में टकराई, मौके पर एक की मौत और चार हुए घायल

नवापारा-राजिम में शुक्रवार शाम लगभग सवा पांच बजे फुल स्पीड में चल रहे दो बाइक ग्राम दुलना मोड़ के पास आपस में टकरा गए। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए।

Updated On 2025-10-24 19:27:00 IST

हादसे में एक व्यक्ति की मौत 

श्यामकिशोर शर्मा। नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ के नवापारा-राजिम में शुक्रवार शाम लगभग सवा पांच बजे फुल स्पीड में चल रहे दो बाइक ग्राम दुलना मोड़ के पास आपस में टकरा गए। टकराने के बाद दोनों बाइक में सवार पांच लोग जिसमें एक युवती व उसकी मां सहित सभी लोग सड़क पे गिर गए। आसपास के लोग दौड़ते हुए पहुंचे। दुलना के पूर्व उपसरपंच भाजपा नेता हेमंत साहू ने घटना की खबर पुलिस थाने तक भिजवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक का नाम केवेंद्र साहू ग्राम खिसोरा का होना बताया गया है जो घायल युवती का पिताजी था। जबकि गंभीर रूप से चार घायलों को 108 में नवापारा सीएचसी पहुंचाया गया। समाचार भेजे जाने तक घायलो का उपचार जारी है। भाजपा नेता हेमंत साहू ने दोनों बाइक का नंबर व्हाटसअप में भेजा है जो सीजी 04, एम वी 3324 और दूसरा गाड़ी का नंबर सीजी 04, एलवी 7595 है। अस्पताल में इलाज के दौरान पता चला है कि एक बाइक में खिसोरा की दीपाली साहू उसकी मां लता साहू और पिता केवेंद्र साहू सवार थे। जबकि, दूसरी गाड़ी में पटेवा गांव के ताराचंद साहू व रिंकु ध्रुव थे। यह दुर्घटना भी फुल स्पीड के कारण हुआ है। यहां तक कि सड़क के मोड़ का भी परवाह नही कर रहे है। यह दुर्घटना भी उसी का नतीजा है। 


सड़क पर बैठे मवेशी भी दुर्घटना के कारण
आए दिन बाइक दुर्घटना की खबर और उसमें हो रही मौतें अखबारों और सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है, इसके बावजूद लोग चेत नहीं रहे हैं। आज की स्थिति में जो सुरक्षित गाड़ी चलाते है। अपने साइड में रहकर चलते है उन्हें भी ऐसे खतरनाक स्पीड वाले अपनी चपेट में ले रहे हैं। इसके अलावा दुर्घटना का बड़ा कारण सड़कों पे जहां-तहां बैठे लावारिश मवेशी भी है। रात के अंधेरे में मवेशी दिखता नही और दुपहिया सवार टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। 


दो दिन पहले भी हुआ था हादसा
दो दिन पहले बुधवार की रात 11:30 पौने 12 बजे के बीच रायपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक बस स्टेण्ड नवापारा में अंधेरे में बैठे सड़क के ऊपर मवेशी के कारण बाइक सहित गिर गए। उन्हें राह चलते लोगों ने उठाया। यह स्थिति शहर के बीच रोज घटित हो रही है। इसी तरह राजिम शहर के चप्पे-चप्पे में लावारिश मवेशियो का राज हो गया है। इस पर किसी का ध्यान नही जा रहा है। इससे किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना न हो जाए।

Tags:    

Similar News