ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव की बैठक: SIR पर हुई विस्तृत चर्चा, कार्यकर्ताओं को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण
नगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने SIR को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया। इस दौरान SIR से संबंधित सभी तकनीकी और प्रक्रिया संबंधी बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।
नगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने SIR को लेकर की अहम बैठक
गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में SIR. (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य की प्रगति, मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया एवं आवश्यक तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। ब्लॉक प्रभारी डॉ. लक्ष्मी ध्रुव और मास्टर ट्रेनर पेमन स्वर्णबेर ने कार्यकर्ताओं को SIR से संबंधित सभी तकनीकी और प्रक्रिया संबंधी बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कहा- मतदाता सूची का सही और समय पर पुनरीक्षण लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का आधार है। हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि क्षेत्र के सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों। किसी भी नागरिक का अधिकार प्रभावित न हो, इसके लिए हमें सतर्कता, संवेदनशीलता और पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करना होगा।
ईमानदारी से हो SIR प्रक्रिया - अध्यक्ष
पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अत्यंत आवश्यक है और सभी कार्यकर्ताओं को इस प्रक्रिया में सहयोग करते हुए लोगों को आवश्यक दस्तावेज और नियमों की पूरी जानकारी देनी चाहिए। बैठक में अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति ने भी कहा कि, SIR. प्रक्रिया को पूरी ईमानदारी से पूरा किया जाए और किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिनमें दऊवा लाल देवांगन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष राजू सोम, राजेंद्र ठाकुर, बल्लू पटेल, सोनाराम मरकाम, जनपद सदस्य शिवराज, नंदिनी साहू, असकरण पटेल, अमृतलाल नाग (सरपंच), चूड़ामणि सोम सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक सकारात्मक और गंभीर चर्चा के साथ सम्पन्न हुई, तथा सभी कार्यकर्ताओं ने S.I.R. प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूर्ण कराने का संकल्प लिया।