मांगों को लेकर अड़े समिति प्रबंधक: सक्ती जिले के 95 पंचायत सचिवों को सौंपा गया धान खरीदी केन्द्र का प्रभार
सहकारी समितियों के प्रबंधकों के हड़ताल के चलते सक्ती जिले के पंचायत सचिवों को धान खरीदी केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है।
95 पंचायत सचिवों को मिला धान खरीदी केन्द्र का प्रभार
राजीव लोचन साहू- सक्ती। छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो जाएगी। इसके पहले ही सहकारी समितियों के प्रबंधक और कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसी बीच सक्ती जिले में पंचायत सचिवों को धान खरीदी केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार, जिले के 95 पंचायत सचिव को समिति प्रबंधक का प्रभार सौंपा गया है।
वहीं बुधवार को कोरिया जिले में आदिम जाति सहकारी समितियों के हड़ताल के बीच प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन ने समितियों के बंद कार्यालयों का ताला तोड़ा गया। बैकुठपुर में एडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में जामपारा आदिम जाति सहकारी समिति कार्यालय का ताला तोड़ा गया। सूत्रों के मुताबिक, जिले के 21 धान खरीदी केंद्रों के ताले प्रशासनिक टीम के द्वारा खुलवाने की प्रक्रिया जारी है।
108 डाटा एंट्री ऑपरेटरों का ट्रांसफर
वहीं बुधवार को ही बालोद जिले के 108 डाटा एंट्री ऑपरेटरों को इधर से उधर कर दिया गया है। सभी की नए खरीदी केंद्रों में ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। सभी को 3 दिन के भीतर नए केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इस ट्रांसफर के बाद से ही अब हड़ताल में डटे डाटा एंट्री ऑपरेटरों में हड़कंप मच गया है।