लोरमी पहुंचे डिप्टी सीएम साव: गणेश पंडाल सजाओ और झांकी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
लोरमी में 'श्री गणेशजी प्रतिमा एवं पंडाल सजाओ-झांकी प्रतियोगिता' का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं लोरमी विधायक अरुण साव मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम मंच पर शहर के युवा
राहुल यादव - लोरमी। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं लोरमी विधायक अरुण साव गुरूवार को लोरमी प्रवास पर रहे। इस दौरान नगर में 'श्री गणेशजी प्रतिमा एवं पंडाल सजाओ-झांकी प्रतियोगिता' का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें उन्होंने विशेष रूप से शिरकत कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित करते हुए श्री साव ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त समितियों को उपहार प्रदान किया। अपनी बड़ी दिलदारी दिखाते हुए उन्होंने लगभग सभी समितियों को सांत्वना उपहार भी भेंट किया। युवाओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, मैं लोरमी का बेटा हूं और आप सब युवाओं का बड़ा भाई हूं। आपका उत्साह ही इस नगरी की असली पहचान है।
पंडाल स्वच्छता प्रतियोगिता और झांकी प्रतियोगिता की रही धूम
इस दौरान कबीर भवन की चर्चा भी हुई। जब उन्होंने युवाओं से इसकी प्रगति के बारे में पूछा, तो एक युवा साथी ने गर्व से जवाब दिया कि, कबीर भवन लोरमी का नहीं लग रहा, बल्कि विदेश जैसा बन रहा है। पूरे नगर में पंडाल स्वच्छता प्रतियोगिता और झांकी प्रतियोगिता की धूम रही। लोग रंग-बिरंगे आकर्षक पंडालों और भव्य झांकियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
ऐसे भव्य आयोजन की झलक आगे भी देखने को मिलेगी
डिप्टी सीएम अरुण साव का यह प्रवास न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का साक्षी बना, बल्कि युवाओं के मन में नई ऊर्जा और गर्व की भावना से भी भर गया। आने वाले समय में लोरमी में और भी भव्य-सुंदर आयोजन की झलक देखने को मिलेगी।