बर्थडे बॉय के मर्डर में बड़ा खुलासा: पिता को पार्टी की लोकेशन बताने से नाराज दोस्त ने शराब के नशे में कार से रौंदकर की हत्या
कोरिया जिले के रनई गांव में 15 वर्षीय नाबालिग रितेश सिंह की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक ने आरोपी के फोन से पिता को फोन किया तो उसने कार चढ़ाकर हत्या कर दी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
कमालुद्दीन अंसारी- कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रनई गांव में 15 वर्षीय नाबालिग रितेश सिंह की मौत के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह दर्दनाक घटना 4 जनवरी की रात करीब 8 से 9:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक रितेश सिंह, पिता श्यामलाल, अपने जन्मदिन के मौके पर दोस्तों के साथ बैकुंठपुर स्थित झुमका डेम घूमने गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि, इस दौरान सभी दोस्तों ने पार्टी के दौरान शराब का सेवन किया।
पुलिस के मुताबिक, पटना पहुंचने के बाद आरोपी विद्याचंद्र साहू ने दोबारा शराब खरीदी और पी। इसी दौरान रितेश ने आरोपी का मोबाइल फोन उठाकर उसके पिता को यह जानकारी दे दी कि वह पटना में है। इस बात से आरोपी बुरी तरह नाराज हो गया और दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद रितेश पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़ा। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने जानबूझकर अपनी सूमो वाहन को बाईं ओर मोड़ते हुए रितेश को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद अन्य दोस्तों ने गंभीर रूप से घायल रितेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद चारों दोस्त अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गए।
एसडीपीओ ने दी मामले की जानकारी
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ राजेश साहू ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। पुलिस ने एसटी-एससी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।