कार ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर: हादसे में बच्चे समेत 3 घायल, घटना CCTV में हुई कैद
कोरबा जिले में मारुति ऑल्टो K-10 कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, महिला और बच्चा भी जख्मी हुए।
कार की टक्कर के बाद उछलता हुआ बाइक सवार युवक
उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाला सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहां तेज रफ़्तार कहर देखने को मिला है। रफ्तार से भरी कार मारुति ऑल्टो के-10 ने एक बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया।
जानकारी के मुताबिक़, यह पूरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के कारखाना की है। जहां रफ़्तार से भरी मारुति ऑल्टो के-10 कार ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि, बाइक को ठोकर मारने के बाद कार भी पलट जाती है। बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बाइक सवार की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि, कार में सवार महिला समेत बच्चे को भी चोटें आई हैं। जिन्हें डायल 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा भेजा गया है। बाइक सवार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) बिलासपुर रेफर कर दिया है। फिलहाल, कटघोरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है।
कांकेर से अयोध्या गए श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार
वहीं 15 सितंबर को कांकेर जिले से अयोध्या दर्शन के लिए गए श्रद्धालु उत्तर प्रदेश में भयंकर सड़क हादसे के शिकार हो गए। इस दौरान4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। वहीं घटना में 6 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि, जौनपुर में 56 श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।
4 की मौत, 6 घायल
मिली जानकारी के अनुसार, बस में कुल 56 लोग सवार थे, जिसमें 4 की मृत्यु, 6 घायल और 46 सकुशल है। हादसे के शिकार हुए सभी लोग छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से अयोध्या दर्शन के लिए गए हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के शव को लाने का प्रयास शुरू हो गया है। वहीं कांकेर जिला प्रशासन भी घायलों के बेहतर उपचार के लिए तैयार है। फिलहाल, जिले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर घटना को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन के संपर्क में है।