छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ फूटा आक्रोश: आदिवासी समाज के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी पर रखा 10 हजार का ईनाम
कवर्धा जिले में आदिवासी छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में आदिवासी समाज सड़क पर उतरा। आरोपियों की गिरफ्तारी और घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रहे।
आदिवासी का समाज का धरना-प्रदर्शन
संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आदिवासी छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। घटना के दूसरे ही दिन आदिवासी समाज का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है। बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग सिग्नल चौक पर एकत्रित होकर हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
प्रदर्शनकारियों की ये प्रमुख मांगें हैं-
1. आरोपियों की फौरन गिरफ्तारी
2. बलात्कारियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई
3. पीड़िता को उचित मुआवजा
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
स्थित की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। धरना-प्रदर्शन के चलते सिग्नल चौक पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आदिवासी समाज ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि, यदि जल्द से जल्द मांगे पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन उग्र रूप लेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की होगी।
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
वहीं 24 सितंबर को सीतापुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया था। जहां एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को पीड़िता थाने आकर अपने साथ हुए दुष्कर्म की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने ग्राम देवगढ़ माझापारा निवासी रोशन तिर्की पिता लखे तिर्की पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
24 घंटे के अंदर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को धर दबोचा। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार युवक के विरुद्ध धारा 64(2)(एम) के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरव पांडेय उपनिरीक्षक रघुनाथ राम भगत आरक्षक धनकेश्वर यादव राकेश यादव कृष्णा खेस सक्रिय रहे।