कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा: एक खिलाड़ी समेत तीन युवकों की करंट लगने से मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
रावसवाही में कबड्डी मैच के दौरान करंट लगने से एक कबड्डी खिलाड़ी समेत तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं।
घायल कबड्डी खिलाड़ी
कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के रावसवाही में कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर 11 केव्ही बिजली करंट लगने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। तेज आंधी तूफान चलते के खेल मैदान में लगा टेंट बिजली तार से टकराने से यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही का है। घटना के बाद से गांव में मचा अफरा- तफरी का माहौल है। वहीं हादसे में तीन घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से विश्रामपुरी अस्पताल ले जाया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगो को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
कबड्डी खिलाड़ी की भी मौत
घटना में स्थानीय कबड्डी खिलाड़ी की भी मौत हो गई है। खिलाड़ी सतीश कुमार 24 वर्षीय गरांजीडीही निवासी था, जो कबड्डी टीम का लीडर था। वहीं घटना के बाद से आस- पास के क्षेत्र में मातम पसर गया है। फिलहाल विश्रामपुरी पुलिस जांच में जुट गई है।