जशपुर में आपरेशन आघात: दो ट्रकों में भरे 200 बोरी अवैध गुटखा जब्त, नशे के खिलाफ बड़ी सफलता

जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत दो ट्रकों से 200 बोरी अवैध गुटखा जब्त किया। बिल्टी और नंबर में अंतर मिलने पर बीएनएसएस धारा 106 के तहत कार्रवाई।

Updated On 2025-11-29 17:44:00 IST

पकड़े गए ट्रक की तस्वीर 

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस ने दो ट्रक अवैध गुटखा को पकड़ा है। मामला लोदाम थाना क्षेत्रांतर्गत का है, जहां ट्रक से 200 बोरी गुटखा बरामद किया गया। प्राथमिक जांच में माल के बिल्टी नंबर और गाड़ी के नंबर में अंतर पाया गया।

इस मामले में पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत किया माल और ट्रक को जब्त कर आगे की कार्यवाही कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस ऑपरेशन आघात चला रही है। जिसके तहत जशपुर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

भारी मात्रा में अवैध रूप से गुटखा का परिवहन
इसी क्रम में जशपुर पुलिस को सूचना मिली कि, दो ट्रक में भारी मात्रा में अवैध रूप से गुटखा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना लोदाम क्षेत्र से उक्त दो संदेही अशोक लिनेंद्र ट्रक क्रमांक UP 78- 0511 व UP 78- KT 7986 को घेराबंदी कर रोका गया।


ट्रक में 100-100 बोरी गुटखा मिला
तलाशी लेने पर प्रत्येक ट्रक में 100-100 बोरी गुटखा मिला। पुलिस के द्वारा जब ट्रक के कागजात की जांच की गई, तो माल की बिल्टी का नंबर और गाड़ी के नंबर में अंतर था। जिस पर प्रथम दृष्टिया, गुटखा की अवैध रूप से परिवहन की संभावना पर पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत माल को जब्त किया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News