ग्रामीणों के घर पहुंच रहा राशन: सरपंच स्वयं के वाहन से निःशुल्क पहुंचवा रहा, लोग कर रहे तारीफ
जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दंडगांव में सरपंच द्वारा राशन वितरण कर उनके घर तक स्वयं के वाहन से निःशुल्क पहुंचाया जाता है।
राशन पहुंचाने के लिए खड़ा हुआ सरपंच का ट्रैक्टर
खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दंडगांव में सरपंच द्वारा एक अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जो कुछ इस तरह है, यहां राशन लेने आने वाले दूर- दराज के लोगों को प्रत्येक माह सरपंच द्वारा राशन वितरण कर उनको अपनी राशन के साथ उनके घर तक स्वयं के वाहन से निःशुल्क पहुंचाया जाता है।
सरपंच ने बताया कि यह सेवा इसलिए भी दी जा रही है कि यहां लोगों को अपना राशन ले जाने हेतु जल्दी कोई भी साधन नहीं मिल पाती थी, ओर सुदूर इलाका होने के चलते इन्हें यह जरूरी सेवा देना आवश्यक लगा। हितग्राही कभी कभार अपनी मर्जी से सिर्फ ईंधन का पैसा देना चाहते है मगर इसे सरपंच द्वारा हमेशा मना किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार जनता की सेवा करने से मुझे बहुत ही तसल्ली होती है, ऐसा करने से मुझे अपनी जिम्मेदारी अथवा अपनी कर्तव्यों के प्रति संतुष्टि होती है। इसी तरह मैं अपनी जनता को हमेशा सेवा देती रहूंगी और उनके साथ रहूंगी।
हितग्राहियों ने की सरपंच की तारीफ
हितग्राहियों ने बताया कि चुनाव के पूर्व ही सरपंच सबीना तिर्की द्वारा यह वादा किया गया था कि, यदि वह चुन कर अति है अगर जनता मुझे मौका देती है तो मैं उन्हें यह सेवा निःशुल्क दूंगी।