जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रैक्टर और पिकअप से 123 क्विंटल धान अवैध परिवहन करते पकड़ा

जशपुर पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में दो ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन से कुल 306 बोरी में 123 क्विंटल धान को जब्त किया है।

Updated On 2026-01-15 13:08:00 IST

ट्रैक्टर और पिकअप से 123 क्विंटल धान जब्त

खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस लगातार अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में दो ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन से कुल 306 बोरी में 123 क्विंटल धान को जब्त किया है। दोनोें ही मामला दोकड़ा चौकी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, 13 जनवरी को दो संदिग्ध ट्रैक्टर भारी मात्रा में धान लोड कर सुजीबहार से बगिया की ओर जा रहा है, इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुजीबाहर के पास दोनों संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका गया और ट्रैक्टर की तलाशी ली। दोनों ट्रैक्टर में 125-125 नग कुल 250 नग धान बोरी लोड मिला

अन्य किसान के टोकन में धान खपाने की तैयारी थी
वहीं पूछताछ करने पर ट्रैक्टर चालकों ने अपना नाम 24 वर्षीय यमन बेहरा और 20 वर्षीय मुनेश्वर राम बताया है। दोनों ग्राम बगिया का रहने वाला बताया गया है।दोनों ने बताया कि, धान को बगिया क्षेत्रांतर्गत एक वेदांश राइस मिल से लोड कर चोंगरीबहार धान उपार्जन केंद्र ले जाया जा रहा था, जहां किसी अन्य किसान के टोकन पर धान को खपाने की तैयारी थी, जिस पर पुलिस के द्वारा दोनों ट्रैक्टर से 250 बोरी धान को जप्त कर कार्रवाई की गई।

मिल को कर दिया सील
जिला प्रशासन के द्वारा जबउ स मामले में वेदांश राइस मिल की जांच की गई, तो वहां राइस मिल का संचालक व उनका कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे। फोन के माध्यम से संपर्क करने पर उनका फोन बंद आ रहा था। जिला प्रशासन के टीम द्वारा जांच के दौरान मिल में धान के भंडारण में अनियमितता पाई गई। इसके बाद मिल को सील कर दिया गया है।

एक पिकअप वाहन से 29 क्विंटल धान जब्त
वहीं दूसरा 14 जनवरी का हैं चौकी दोकड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, अवैध तरीके से एक संदिग्ध पिकअप वाहन में झारखंड से धान लाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस घेराबंदी कर चेंकिग कर रहे थे तथी चोगरीबहार तीतर मारा के पास संदिग्ध वाहन को रोक लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर 56 बोरी में कुल 29 क्विंटल धान लोड मिला। पूछताछ करने पर पिकअप चालक ने अपना नाम 42 वर्षीय जगरनाथ यादव ग्राम कुरडेग जिला सिमडेगा का रहने वाला बताया।

धान के संबंध में नही मिला कोई दस्तावेज
जगरनाथ यादव ने बताया कि, धान को झारखंड से लेकर कांसाबेल जा रहा था। पुलिस के द्वारा जब उससे धान से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई तो उसके द्वारा भी कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर संदिग्ध पिकअप सहित उसमें लोड 56 बोरी में कुल 29 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस ने दो दिनों में दो ट्रैक्टर और एक पिकअप से कुल 306 बोरी में 123 क्विंटल धान को पकड़ा है। अब तक जशपुर पुलिस 2200 क्विंटल धान को जब्त किया है।

Tags:    

Similar News

भारत- न्यूजीलैंड T-20 23 को रायपुर में: आज से आनलाइन मिलेगी टिकट, दो हजार से लेकर 25 हजार होंगे दाम

बालोद के श्रमिकों ने बनाई ‘वी बी- जी राम जी’ मानव श्रृंखला: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर तस्वीर की शेयर

अमित बघेल पर कसा पुलिस का शिकंजा: बलौदाबाजार आंदोलन को समर्थन देने संबंधी पत्र किया बरामद

यूनिफॉर्म सप्लाई में अनियमितता: कमेटी बनी पर जांच नहीं, 17 लाख के गायब धागों का भी सुराग नहीं